Hyderabad Traffic Police Advisory: हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस (Hyderabad Traffic Police) ने एक नई पहल की है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहली बार उर्दू भाषा में ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर नागरिकों की वाहवाही बटोरी है. गौरतलब है कि एडवाइजरी मुहर्रम (Muharram) के जुलूस के मद्देनजर लगाए गए डायवर्जन के संबंध में जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि जुलूस के मद्देनजर आज कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सर्कुलेट की गई है उर्दू में एडवाइजरी
बता दें कि हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी की गई उर्दू एडवाइजरी (Urdu Advisory को फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क में भी सर्कुलेट किया गया है. वैसे बता दें कि आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी अंग्रेजी या तेलुगु भाषा में जारी की जाती है. ऐसे में पुलिस द्वारा उर्दू भाषा में एक प्रेस हैंडआउट पाकर कई लोग दंग रह गए हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, अब से हम जनता के लिए जहां कहीं भी जरूरत महसूस करेंगे, उर्दू भाषा में ट्रैफिक एडवाइजरी भेजेंगे."
इन जगहों पर किया गया है रूट डायवर्जन
इस बीच हैदराबाद में मुहर्रम के जुलूस की वजह से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिन मार्गों पर वाहनों का रूट डायवर्ट या प्रतिबंधित किया गया है उनमें बीबी का अलवा दबीरपुरा , शेख फैज कमान, याकूतपुरा रोड, एतेबार चौक, अलीजा कोटला, मालवाला पैलेस, चारमीनार, गुलज़ार हौज़ - खादम ए रसूल, मिरचौक, मीर आलम, मंडी, दारुलशुफा, सालार जंग रोटरी, काली खबर और चादरघाट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें