Hyderabad Traffic Restrictions: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) शनिवार यानी आज सुबह रामंतपुर स्थित हैदराबाद पब्लिक स्कूल (Hyderabad Public School) के दौरे पर आ रहे हैं.ऐसे में उनके जुबली हिल्स स्थित आवास से रामंतपुर तक के मार्ग में सुबह 9 से 12 बजे के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. कई जगहों पर जाम लग सकता है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों को जाम के झाम से ना जूझना पड़े इसलिए पहले ही ट्रैफिक कंजेशन पॉइंट की लिस्ट जारी कर दी है.  


हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने ये ट्रैफिक कंजेशन पॉइंट बताएं
हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक कंजेशन पॉइंट बताएं हैं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जुबली हिल्स रोड नंबर 29, पेद्दाम्मा मंदिर, जुबली हिल्स चेकपोस्ट,एनटीआर भवन, सागर सोसाइटी, श्रीनगर टी जंक्शन, एनएफसीएल, पुंजागुट्टा फ्लाईओवर, सीएम कैंप ऑफिस, ग्रीन लैंड्स फ्लाईओवर , बेगमपेट फ्लाईओवर, रसूलपुरा जंक्शन, सीटीओ फ्लाईओवर, वाईएमसीए फ्लाईओवर, सेंट जॉन्स रोटरी, संगीत एक्स रोड्स, रेल निलयम, मेट्टुगुडा,तरनाका फ्लाईओवर, हब्सीगुडा, एनजीआरआई पर ट्रैफिक जाम हो सकता है.


ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की


हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह जाम लगने की संभावना के मद्देनजर जारी किए गए ट्रैफिक कंजेशन पॉइंस बचने और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने और सहयोग करने का अनुरोध किया है.ट्रैफिक पुलिस ने ये भी कहा है कि बाद में यातायाच को सुचारू कर दिया जाएगा.  


ये भी पढ़ें


 Hyderabad News: हैदराबाद में वोटर लिस्ट से हटाए गए 2 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता, जानिए क्या है वजह


Hyderabad Job Fair: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी! हैदराबाद में कल लगेगा रोजगार मेला, 8वीं पास वालों के लिए भी हैं नौकरी