Hyderabad Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वाडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इन दिनों तेलंगाना के वारंगल शहर का एक ऐसा वीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है जो लोगों को भावुक कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई ने अपनी बहन की शादी पर ऐसा अनोखा तोहफा दिया कि वो उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार पल बन गया है.


भाई ने बहन की शादी पर तोहफे में दिया दिवंगत पिता का मोम का स्टैच्यू


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की की शादी हो रही है. बता दें कि लड़की के पिता की कुछ दिन पहले ही कोरोना से मौत हो गई थी. वही भाई ने बहन की शादी में पिता की कमी को दूर करने के लिए कुछ ऐसा काम किया कि कोई सोच भी नहीं सकता. दरअसल बहन साई वैष्णवी को अपनी शादी में पिता की कमी बेहद खल रही थी. उसकी आंखों में आंसू थे. इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि वो चहक उठी. उसका भाई अवुला फाणी उसके लिए ऐसा तोहफा लाया कि उसकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. दरअसल फाणी ने अपनी बहन की शादी में पिता की कमी को दूर करने के लिए उनका मोम का स्टैच्यू बनवाया और ठीक शादी वाले दिन दुल्हन बनी बहन को पिता का वैक्स स्टैच्यू तोहफे में दे दिया.






पिता के स्टैच्यू को देखकर भावुक हुई दुल्हन


वहीं पिता का मोम का पुतला सामने देखकर दुल्हन पहले हैरान हुई और फिर वह भावुक हो उठी. उसने बार-बार अपने पिता के वैक्स स्टैच्यू को चूमा. बेटी का अपने पिता के लिए ये प्यार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी भावुक कर गया. वहीं शादी में शरीक हुए मेहमान भी भाई द्वारा बहन को पिता के मोम की मूर्ती भेंट करने पर हैरान रह गए.


पिता का वैक्स स्टैच्यू बनवाने में लगा एक साल


एक इंटव्यू के दौरान फाणी ने बताया कि उन्हें पिता का मोम का स्टैच्यू बनवाने में एक साल का समय लगा. फाणी ने बताया कि वह अमेरिका में रहते हैं. उनके पिता की कुछ समय पहले कोरोना से मौत हो गई थी. उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था. फाणी ने बताया कि उनकी मां और दिवंगत पिता बीएसएनलएल में काम करते थे. उन्होंने बताया कि पिता का मोम का स्टैच्यू उन्होंने कर्नाटक में बनवाया था.


ये भी पढ़ें


Mumbai Crime: सावधान! अनजान महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले सोच लें, मुंबई के इस शख्स ने ऐसे गंवाए 1 लाख रुपये