Hyderabad Traffic Police Advisory: हैदराबाद में सुबह से हो रही बारिश से सड़कें बनी झील, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी ये सलाह
हैदराबाद में आज सुबह से फिर बारिश हो रही है. वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
![Hyderabad Traffic Police Advisory: हैदराबाद में सुबह से हो रही बारिश से सड़कें बनी झील, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी ये सलाह Hyderabad Weather Update: It is raining in Hyderabad since morning, traffic police issued advisory Hyderabad Traffic Police Advisory: हैदराबाद में सुबह से हो रही बारिश से सड़कें बनी झील, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/6cea184f8c358649a7bfb565f7bce4271659407338_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Traffic Police Advisory: लगातार हो रही बारिश से हैदराबाद शहर बेहाल हो चुका है. मंगलवार, को भी सुबह से ही झमाझम पानी बरसना शुरू हो चुका है. वहीं हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से शहर में हो रही भारी बारिश को देखते एडवाइजरी जारी की है. उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहेगी.
भारी बारिश के चलते ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
एडवाइजरी के अनुसार, पीक ट्रैफिक समय के दौरान यानी सुबह 9 से 11 बजे के बीच भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही यह भी मेंशन किया गया है कि बारिश के बाद भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है, खासकर बारिश रुकने के 1-2 घंटे बाद यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी यात्रियों से अनुरोध है कि बारिश रुकने के तुरंत बाद अपनी यात्रा शुरू न करें.
कुछ मिनटों की बारिश में ही हैदराबाद की सड़के बनी तालाब
गौरतलब है कि कुछ देर की बारिश में ही हैदराबाद की सड़कें जलमग्न हो गई है. वहीं तेलंगाना के वेदरमैन कहे जाने वाले टी बालाजी ने कुछ देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'हैदराबाद के प्रिय लोगों.. हैदराबाद में भारी बारिश होने की संभावना है. आगे पूरे शहर में गरज के साथ बारिश होगी. यह सीरियस अपडेट है, सुरक्षित रहें'
लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई चिंता
इन सबके बीच, शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता काफी बढ़ी हुई है. दरअसल लोगों को डर है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशयों में जल स्तर बढ़ने पर बारिश का पानी उनके घरों में प्रवेश कर जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)