Hyderabad News: बिजली के तार की चपेट में आया ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 60 फीसदी झुलसा
हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चढ़ा एक युवक बिजली के तार की चपेट में आ गया, इस दिल दहला देने वाली घटना में युवक 60 फीसदी झुलस गया.
![Hyderabad News: बिजली के तार की चपेट में आया ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 60 फीसदी झुलसा Hyderabad: Young man climbed on the roof of the train after being hit by an electric wire, 60 percent scorched Hyderabad News: बिजली के तार की चपेट में आया ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 60 फीसदी झुलसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/5a7973c4b1b805a890f154a47b1891b51658143192_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) पर शनिवार देर रात मालगाड़ी पर चढ़ने के बाद बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित सिर सहित 60 फीसदी जल गया है.
ट्रेन चलने के साथ ही तार की चपेट में आया युवक
सिकंदराबाद रेलवे पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन ने चलना शुरू ही किया था. इस दौरान शख्स तार की चपेट में आ गया और दो बोगी के बीच गिर पड़ा. ट्रेन को किसी तरह रोका गया और घायलों को फौरन और एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. “ पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पीड़ित युवक यूपी का रहने वाला है
वहीं पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाल 30 वर्षीय पुपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, "जब उससे उसके घर का पता या उसके परिवार का फोन नंबर या अन्य डिटेल्स मांगी गई तो वह कुछ भी नहीं बता पाया, घटना में उसके सारे कपड़े सहित अन्य सामान जल गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.”
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)