Hyderabad News: हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) पर शनिवार देर रात मालगाड़ी पर चढ़ने के बाद बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित सिर सहित 60 फीसदी जल गया है.


ट्रेन चलने के साथ ही तार की चपेट में आया युवक
सिकंदराबाद रेलवे पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन ने चलना शुरू ही किया था. इस दौरान शख्स तार की चपेट में आ गया और दो बोगी के बीच गिर पड़ा. ट्रेन को किसी तरह रोका गया और घायलों को फौरन  और एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. “ पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है.


पीड़ित युवक यूपी का रहने वाला है
वहीं पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाल 30 वर्षीय पुपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, "जब उससे उसके घर का पता या उसके परिवार का फोन नंबर या अन्य डिटेल्स मांगी गई तो वह कुछ भी नहीं बता पाया, घटना में उसके सारे कपड़े सहित अन्य सामान जल गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.”


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: GHMC नए एडिशन के साथ शुरू कर रहा है '5 रुपये भोजन वाली अन्नपूर्णा कैंटीन', अब मिलेगी ये सुविधा


हैदराबाद में पत्नी से अलग रह रहे वकील ने खुद को मारी गोली, पहले वायु सेना में हवलदार के रूप में करते थे काम