Watch: हैदराबाद में फिर दर्दनाक घटना, इंजीनियरिंग कॉलेज में चलते-चलते छात्र को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत
Hyderabad Heart Attack Video: हैदराबाद के पास CMR इंजीनियरिंग कॉलेज ही है. बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र की कथित तौर का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है.
Hyderabad Cardiac Arrest Video: तेलंगाना से फिर चौका देने वाली वीडियो सामने आया है. तेलंगाना में एक के बाद एक ऐसे मामले आ रहे है जहां युवा व्यक्तियों को अचानक दिल का दौरा पड रहा है. और मामला इतना गंभीर होते है कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले ही वो आखिरी सांस ले चुके होते है. इस बार वीडियो हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से आयी है. लगातार ऐसे वीडियो ने लोगों में भय बना दिया है.
अब युवाओं में बढ़ रहे है दिल के मामले
ये वीडियो हैदराबाद के पास CMR इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) की है. मृतक लड़के इसी कॉलेज का एक बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र का नाम सचिन हैं. वीडियो में सचिन रोजाना की तरह कॉलेज बिल्डिंग में चलता हुआ दिख रहा है. उसके चलने से पता नहीं चलता कि उसे कोई स्वास्थ्य दिक्कत महसूस हो रही है. तभी अचानक से वो रुकता है और जहां खड़ा होता है वही गिर पड़ता है. सचिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सकता. वीडियो देख कर इसे दिल का दौरा का मामला बताया जा रहा है. तेलंगाना में ऐसे काफी मामले रिपोर्ट हो रहे है.
सरकार ने उठाया कदम
लोगों के अंदर ऐसे मामलों से चिंता दिन बर दिन बढ़ रही है. इन मामलों कि गंभीरता समझते हुए तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जन सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये है. हरीश ने घोषणा की कि सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सार्वजनिक स्थानों पर स्वचालित बाहरी डीफिब्रिलेटर (AEDs) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. ये मशीनें बिजली का झटका देकर मरीज के दिल को फिर से पंप करने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें -
Hyderbad Heart Attack Video: बैडमिंटन खेल रहा था शख़्स, पलक झपकते ही जमीन पर गिरा, हार्ट अटैक से हो गई मौत