Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के बाद हैदराबाद (Hyderabad) में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद, सभी प्रमुख मंदिरों और मस्जिदों, पर्यटन स्थलों, शमशाबाद हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.इतना ही नही सभी सार्वजनिक स्थानों और होटलों पर गश्त तेज कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखने के लिए अन्य स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
गोलकुंडा किले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर
इस बीच तेलंगाना सरकार के अधिकारी 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज सुबह गोलकुंजा किले में परेड की रिहर्सल भी हुई. बता दें कि 15 अगस्त को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव किले पर झंडा फहराएंगे. वह 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से हर साल किले में राष्ट्रीय ध्वज फहराते रहे हैं. हालांकि, महामारी के दौरान, सीएम ने अपने आधिकारिक शिविर कार्यालय-सह-निवास प्रगति भवन में तिरंगा फहराया था.
भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है
गौरतलब है कि 15 अगस्त 2022 को भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस आयोजन का नाम 'आजादी का अमृत महोत्सव' रखा गया है. 12 मार्च, 2022 से शुरू हुआ उत्सव 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा. सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान भी चला रही है, जिसमें 20×30 इंच के राष्ट्रीय झंडे हर घर तक 25 रुपये की रियायती दर पर पहुंचाए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं