India vs Australia T20I Series: टीम इंडिया (Team India0 लगभग 4 साल बाद हैदराबाद (Hyderabad) में टी20 (T20I) क्रिकेट खेलने जा रही है. आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 6 दिसंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के साथ टी20 मैच खेला था, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. भारत इस बार 25 सितंबर को सीरीज के अपने तीसरे और आखिरी टी20 में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. हैदराबाद शहर के उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता 55,000 के करीब है. यह अपनी अत्याधुनिक सुविधा के लिए जाना जाता है और पिछले कुछ वर्षों में इस क्रिकेट स्टेडियम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैचों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की है.


हैदराबाद में T20I मैच के लिए कहां से खरीदें टिकट
हैदराबाद में होने जा रहे भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच के लिए टिकट खरीदने को लेकर भी जबरदस्त मारामारी देखी जा रही है. स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए एक्साइटेड कई क्रिकेट फैंस इस बात को लेकर भी कंफ्यूज हैं कि मैच के टिकट कहां से और कब खरीदें?  तो बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 सितंबर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो चुकी है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार, टिकट पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर ऐप से खरीदे जा सकते हैं.


क्या है टिकट की कीमत
हैदराबाद में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मैच के टिकट की कीमत 10,000 रुपये से 300 रुपये तक निर्धारित की गई है. स्टेडियम में स्टूडेंट्स डिस्काउंट टिकट भी उपलब्ध हैं. मैच के लिए टिकट ऑफलाइन यानी स्टेडियम काउंटर से भी खरीदे जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: हैदराबाद में दो युवकों ने लॉज में ले जाकर 14 साल की नाबालिग का किया रेप, आरोपी गिरफ्तार


IIT हैदराबाद के छात्र का मिला सुसाइड नोट, लिखा- थीसीस का था दबाव, नौकरी को लेकर भी था परेशान