IND vs NZ: हैदराबाद में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज, जानें- कैसे ले सकते हैं टिकट?
Hyderabad IND vs NZ Match Ticket Price: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 18 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. मैच के आखिरी समय में भी फैंस टिकट ले सकते हैं.

New Zealand Tour of India 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 18 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. वहीं, पहले वनडे मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा. आप अपनी सीट ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं. फैंस इस मैच का टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस मैच के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. पिछली बार जब हैदराबाद में मैच हुआ था जो टिकट के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल था. हालांकि ये देखना होगी की स्टेडिम में कितनी सीटें बची हैं, इसके बाद ही आप सीट बुक करा सकेंगे.
जानिए कैसे बुक कर सकते हैं टिकट
- अपने स्मार्टफोन पर BookMyShow ऐप खोलें और टिकट बुकिंग सेक्शन में जाएं
- ‘इवेंट टिकट’ पर क्लिक करें और IND बनाम NZ 1st ODI विकल्प खोजें
- उस टैब को खोलें और फिर ‘अभी खरीदें’ विकल्प पर क्लिक करें
- टिकट की उस श्रेणी का चयन करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं और फिर सीट चुनें
- सीट कन्फर्म करने के बाद डिलीवर किए जाने वाले टिकट के लिए अपना पता विवरण भरें
- अंत में, टिकट खरीदने के लिए अपने पेटीएम खाते से भुगतान करें
- टिकट मैच की तारीख से दो दिन पहले बताए गए पते पर पहुंचा दिए जाएंगे
- खरीदार द्वारा ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से नियमित अपडेट प्राप्त किए जाएंगे
जानें- कितने का मिलेगा टिकट?
भारतीय फैंस मैच देखने के लिए दस हजार रुपये से लेकर 7500 रुपये तक के टिकट खरीद सकते हैं. हालांकि सीटों की बुकिंग तेजी से चल रही है, जिसकी वजह से कुछ फैंस को देर करने पर निराशा भी हाथ लग सकती है.
भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे क्रिकेट मैच की सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. वहीं तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
