IND VS NZ: हैदराबाद के इस स्टेडियम में आज खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, फैंस को बेसब्री से इंतजार
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज हैदराबाद में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक 1.30 बजे शुरू होगा.
IND vs NZ 1st ODI: श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से धो देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने अगला चुनौती न्यूजीलैंड से है. न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट की वर्ल्ड की नंबर है. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर 2-1 से जीत हासिल कर के इंडिया से भिड़ने के लिए भारत आ चुकी है. ऐसे में कीवि टीम इंडिया के क्रिकेट टीम को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी. न्यूजीलैंड भारत दौरे पर है. यहां उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा. न्यूजीलैंड भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलेगी.
बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज आज 18 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम अभी पाकिस्तान दौरे से भारत आई है. कीवी टीम पाकिस्तान को हरा कर भारत के दौरे पर पहुंची है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि दोनों ही टीमें मजबूत हैं. टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका को रौंदकर कीवी से टक्कर के लिए तैयार है.
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 gets into the groove ahead of the #INDvNZ ODI series opener 👍 👍 pic.twitter.com/NR6DaK56mg
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
हैदराबाद में होगा पहला वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे सीरीज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 16 जनवरी को खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस 1 बजे होगा. भारत और न्यूजीलैंड के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच को दिखाया जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के मैच को आप हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे इस मैच को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का इंजॉय कर सकते हैं.
भारतीय सरजमीं पर कीवी जीत के लिए बेताब
न्यूजीलैंड क्रिकेट की वर्ल्ड नंबर 1 टीम है. लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर 34 वर्षों में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर वनडे सीरीज जीतने का बेसब्री से इंतजार है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ भारतीय सरजमीं पर 6 बार वनडे सीरीज खेल चुकी है. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा है.
🗣️🗣️'Siraj is an important player for India'
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
Hear what #TeamIndia captain @ImRo45 has to say on local lad @mdsirajofficial ahead of the first #INDvNZ ODI in Hyderabad pic.twitter.com/XoSSOplZ20
न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेलने के लिए आई थी. बता दें कि बीते 34 साल में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 बार भारत का टूर कर चुका है. लेकिन कीवी टीम को एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई. सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन की बात करें तो कीवी टीम ने 2003-04 में रहा था. तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन उस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था और टीवीएस कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. 2003-04 में कीवी का अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन फाइनल अपने नाम करने में असफल रहे थे.
आइए आपको बताते हैं भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत के वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी