Indigo News: इंडिगो के तकनीशियन कम वेतन के विरोध में हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर गए
Indigo Mass leave News: नयी एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है.
Indigo News: इंडिगो के विमान रखरखाव तकनीशियन कम वेतन के विरोध में पिछले दो दिन के दौरान हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. दो जुलाई को, इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी. विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा था कि ये कर्मी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे.
कोविड-19 महामारी में कर्मचारियों के वेतन में की गई थी कटौती
जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी, तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी. नयी एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है.
बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए तकनीशियन
सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिन के दौरान, इंडिगो के काफी तकनीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए, ताकि कम वेतन का विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके. इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.