Hyderabad Monkeypox Case: कुवैत से तेलंगाना आए व्यक्ति की मंकीपॉक्स सैंपल की जांच हो गई है, इसके सैंपल में मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण नहीं मिला है. मंकीपॉक्स वायरस के रोगियों के इलाज के लिए नोडल अस्पताल राजकीय ज्वर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. के. शंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए नमूनों में इस व्यक्ति के सैंपल में मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण नहीं मिला है.
इसके साथ ही डॉक्टर शंकर ने कहा घबराने की कोई बात नहीं है, नमूनों में मंकीपॉक्स संक्रमण नहीं मिला है. विदेश से तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में लौटे व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे थे. वह 6 जुलाई को कुवैत से आया था और 20 जुलाई को उसे बुखार हो गया था. शनिवार को इसमें मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद इसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसक संपर्क में आने वाले 6 लोगों को भी निगरानी में रखा था.
इस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने कहा कि कुवैत से लौटे व्यक्ति को 20 जुलाई को तेज बुखार था. इसके बाद 23 जुलाई को इसमें चकत्ते दिखाना शुरू हए फिर इसने अगले दिन एक निजी अस्पताल से संपर्क किया. भारत में अब तक चार मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन केरल में और एक मरीज दिल्ली का है. इन सभी मरीजों का स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों की स्पेशल टीम में इलाज चल रहा है.
Monkeypox Alert: उत्तराखंड में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, एडवाइजरी जारी