BJP Meeting in Hyderabad: बीजेपी की तेलंगाना इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक की दिन की कार्यवाही के मसौदा प्रस्ताव की प्रतियों की तस्वीरें खींचते हुए एक खुफिया अधिकारी को पकड़ा. यह बैठक यहां हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. पार्टी के पूर्व विधायक एन. इंद्रसेन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने खुफिया अधिकारी को उसके वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया और उसके द्वारा कथित तौर पर ली गयी तस्वीरों को डिलीट कर दिया.


सभी बातचीत को सार्वजनिक करने की कोशिश कर रही है सरकार- BJP


रेड्डी ने एचआईसीसी के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘स्थानीय सरकार दुर्भावनापूर्ण मंशा से यहां हो रही सभी बातचीत को सार्वजनिक करने की कोशिश कर रही है. खुफिया अधिकारी सभागार के भीतर आया, जहां प्रवेश की अनुमति नहीं थी. उसने घटनास्थल पर घुसने के लिए पुलिस पास का इस्तेमाल किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी को दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मोबाइल फोन से मसौदा प्रस्ताव की प्रतियों की तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया. उसे वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया गया.’’


अगर कुछ है तो सामने आकर निपटें- BJP


बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया स्वीकार्य नहीं है और उन्हें दूसरों की निजता का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) इस तरह खुफिया अधिकारियों को क्यों भेजा? अगर कुछ है तो उन्हें सामने आकर निपटना चाहिए.’’ उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार इस घटना के लिए माफी मांगे. इस बीच, कथित घटना के बारे में पूछे जाने पर एक पुलिस अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें-


BJP नेताओं पर KTR का तंज, कहा- हैदराबाद में ‘दम बिरयानी, ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें जुमला जीवी


PM Modi Hyderabad Rally: 'डबल इंजन की सरकार चाहता है तेलंगाना', पीएम मोदी बोले- नई सदी में नारी को राष्ट्रशक्ति बनाएंगे