Hyderabad Floods News: हैदराबाद के गांधीपेट में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने मंगलवार देर रात मुसी नदी में आई बाढ़ में फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को बचाया. बताया जा रहा है कि तीन महिलाएं और एक बच्चे समेत यह परिवार शहर के बाहरी इलाके में नदी के किनारे बने एक फार्म हाउस में फंस गया था. पांच घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ टीम ने पुलिस की मदद से परिवार को बाढ़ के पानी से बचाया.
नाव की मदद से पांच लोगों को बचाया गया
परिवार ने बाढ़ में फंसने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी, हैदराबाद मेट्रो जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. बाढ़ के बढ़ते स्तर को देखते हुए अधिकारियों ने एनडीआरएफ की मदद मांगी. एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे योगी कुमार वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि एक नाव की मदद से पांच लोगों को बचाया गया. उन्होंने कहा, "हमने एक बच्चे सहित सभी पांचों को सुरक्षित निकाल लिया है."
भारी बारिश से बेहाल हुआ हैदराबाद
हैदराबाद में हुई भारी बारिश के चलते जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. कई निचले इलाकों में जलजमाव होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. मल्लेपल्ली इलाके में घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है. वहीं शहर के बीचोंबीच नामपल्ली इलाके में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया.
झीलों में तब्दील हुई कई इलाकों की सड़कें
कई इलाकों की सड़कें झीलों में तब्दील नजर आ रही हैं वहीं कई अपार्टमेंट और इमारतों के तहखाने जलमग्न हो गए हैं जिससे वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है. कई निचले इलाकों जैसे सरूरनगर, कोडंदरम नगर और कुछ अन्य कॉलोनियों के निवासियों को नालियों और झीलों के ओवरफ्लो होने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
हैदराबाद: मुसी नदी उफान पर, 2 पुल अस्थायी रूप से बंद, अंबरपेट और मलकपेट के बीच यातायात ठप