Secunderabad Hotel Fire: हैदराबाद के सिकंदराबाद (Secunderabad)  में सोमवार को एक होटल में भीषण आग लग गई थी. इस दर्दनाक घटना में आठ लोगों की मौत हो गई लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कई जिंदगियां भी बचाई. मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में मार्केट पुलिस थाने के एक कॉन्स्टेबल राकेश भी थे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद लेकर बिना एक पल गंवाए भीषण गर्मी और धुएं के बीच घुसकर चार लोगों की जिंदगी बचाने में कामयाबी हासिल की थी.


स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान ने की पूरी मदद
कॉन्स्टेबल राकेश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने मौके पर फंसे हुए कुछ लोगों को पास की इमारत में आने के लिए कहा जो कि होटल से सटी हुई है. उन्होंने कहा कि धुंआ काफी ज्यादा था और लोग मुश्किल से दिखाई दे रहे थे. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने भी आगे बढ़कर होटल में बचाव अभियान में पूरी मदद की और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.


इस दौरान कई स्थानीय लोग खुद की जान की परवाह न करते हुए इमारत के अंदर गए और हवा के प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए खिड़कियां भी तोड़ी. इन लोगों ने इमारत से निकाले गए घायलों को एम्बुलेंस तक भी पहुंचाया ताकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके.


होटल में ठहरे लोग खिड़कियों से लगे पाइप के सहारे नीचे उतरे
हादसा इतना भयानक था कि खुद को बचाने के लिए होटल में ठहरे कुछ लोग खिड़कियों से लगे पाइप के सहारे नीचे उतरे. वहीं कुछ को बचावकर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया. वहीं एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक घटना के बाद राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने पुलिस अधिकारियों के साथ होटल का दौरा भी किया था.


बता दें कि दर्दनाक घटना में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हुई है. आग कथित तौर पर एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी थी उसके बाद ये ऊप स्थित होटल तक फैल गई थी.


ये भी पढ़ें


Bishop PC Singh: EOW ने किया पी सी सिंह को गिरफ्तार, 174 बैंक खातों के साथ हुए कई चौंकाने वाले खुलासे


Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल