Hyderabad News: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के एक सरकारी बालिका गुरुकुल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 10 छात्राओं को चूहों ने काट लिया. चूहों के काटने से घायल हुई छात्राओं को अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.


बीजेपी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल
वहीं स्कूल में छात्राओं को चूहों द्वारा काटे जाने के मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने इन हालात के लिए राज्य की टीआरएस सरकार की जमकर आलोचना की है. बीजेपी ने स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित माहौल देने की मांग भी की है. गौरतलब है कि प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बांडी संजय कुमार ने स्कूल में छात्राओं को चूहों द्वारा काटे जाने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राज्य सरकार से पूछा है कि बेशक हम में से कोई सदैव जिंदा नहीं रह सकता है लेकिन टीआरएस सरकार को बच्चों को तो सुरक्षित माहौल देना चाहिए. आखिरकार ये बच्चे ही हमारा भविष्य हैं. उन्होंने मांग की है कि जल्द बच्चों को सुरक्षा, अच्छा भोजन और स्वस्थ माहौल मिलना चाहिए.


चूहें काटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं


बता दें कि इससे पहले भी राज्य में चूहे काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मार्च 2022 में वारंगल के महात्मा गांधी सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को चूहे ने काट लिया था. दरअसल चूहें आईसीयू में घुस गए थे और यहां भर्ती मरीजों को चूहों ने अपना शिकार बनाया था. इसके अलावा दिसंबर 2021 में रंगारेड्डी जिले के एक सरकारी आवासीय विद्यालय में भी चूहों ने छात्रों को काट लिया था. इस दौरान 9 छात्रों को चूहों ने काटा था.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: हैदराबाद में नवजात शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, IVF सेंटर के कर्मी सहित 5 गिरफ्तार


Hyderabad News: हैदराबाद में लोगों के लिए और आसान होगा सफर, बनेंगे 15 नए पुल, सरकार ने मंजूर की करोड़ों की धनराशि