Hyderabad Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Social Media Viral Video) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स हैदराबाद से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vizag to Hyderabad) में सफर करता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स खाने की खराब क्वालिटी को दिखा रहा है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है ट्रेन में खराब क्वालिटी वाला खाना परोसा जा रहा था.


इस वीडियो को प्रताप कुमार नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स को ट्रेन के अंदर मिलने वाले नाश्ते (वड़ा) से तेल निचोड़ते हुए देखा जा सकता है.  इस वीडियो को शेयर करते हुए यात्री ने लिखा, 'वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन में गुणवत्ता सही नहीं है, विजाग से हैदराबाद आने वाली ट्रेन में वडा से तेल निचोड़ा गया है, यात्री इसे खाने से डर रहे हैं.' यात्री का कहना है कि खाने की गुणवत्ता खराब है. हालांकि, आईआरसीटीसी ने वीडियो के जवाब में कहा कि उन्होंने मामले को संज्ञान में ले लिया है.'






ये भी पढ़ें-


Vande Bharat Express: मुंबई को मिलेगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, शिरडी और सोलापुर का सफर होगा आसान