MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. इंदौर में बीजेपी नेताओं ने जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जीतू पटवारी पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा है. मुकदमा दर्ज नहीं होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना दे दिया. बता दें कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया.


इसी दौरान जीतू पटवारी पर बाबा साहब अंबेडकर के पोस्टर को घुटने पर रखने का आरोप लगा. जीतू पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. बीजेपी नेता और एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ संयोगितागंज थाने पर पहुंच गए.


जीतू पटवारी पर लगा अंबेडकर के अपमान का आरोप


उन्होंने जीतू पटवारी पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की. संयोगितागंज पुलिस ने बीजेपी के आवेदन पर मामला दर्ज नहीं किया. नाराज बीजेपी कार्यकर्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए. मनीष शर्मा का कहना था कि जीतू पटवारी के खिलाफ जब तक मामला दर्ज नहीं होता, कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहेगा. वहीं, संयोगितागंज थाना प्रभारी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया है.


कार्रवाई के लिए थाने में धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता


आवेदन की जांच की जाएगी. जांच में सामने आए तथ्यों के अनुसार कार्यवाही होगी. गौरतलब है कि इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जीतू पटवारी पहुंचे थे. घेराव के दौरान जीतू पटवारी विवाद में आ गए. बीजेपी ने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस को घेरा. 


ये भी पढ़ें-


भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, मां को घर में बंद कर बेटा चला गया था घूमने