Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital: बॉलीवुड फिल्मों के महानायक की उपाधि प्राप्त कर चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 17 जनवरी को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) का उद्घाटन करने इंदौर पहुंचेंगे. खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के साथ कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगे. इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. यहां आपको मेडिकल फैसिलिटी भी काफी आला दर्जे की देखने को मिलती है.


 इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. इस अस्पताल में आपको मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी हर एक फैसिलिटी मिलेगी. कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे.  गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं.


अस्पताल में दी जाएगी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य
अंबानी परिवार में होने वाले हर प्रोग्राम में आपको महानायक उपस्थित नजर आते हैं. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल उद्घाटन के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह  चौहान ऑनलाइन जुड़ेंगे. इंदौर में इतने बड़े हॉस्पिटल का उद्घाटन होने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के क्षेत्र में भी इंदौर काफी अब्बल दर्जे पर पहुंच जाएगा. अस्पताल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा.


Indore: इंदौर में सिंगर शर्ली सेतिया का लाइव कंसर्ट, कड़ाके की ठंड में शॉर्ट ड्रेस पहनने पर छात्रों ने यूं किया रिएक्ट


अस्पताल रोगियों का विश्वास जीता है
कोकिलाबेन अस्पताल इंदौर के निदेशक और प्रमुख डॉ. विशाल गोयल ने कहा, 'मुंबई के अस्पताल को क्लीनिक एक्सीलेंस के लिए 14 वर्षों से मान्यता प्राप्त है. उन्होंने कहा कि मुंबई के अस्पताल ने लाखों रोगियों का विश्वास जीता है. उन्होंने कहा कि इंदौर में हमारा नए अस्पताल का उद्घाटन है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में आने वाले सभी मरीज को बेहतर इलाज किया जाएगा और अच्छा देखभाल प्रदान किया जाएगा. विशाल गोयल ने कहा कि इस तरह यह अस्पताल इंदौर के आस पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य के देखभाल के तरीके को बदल देगा.


उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में लगभग 100 डॉक्टरों और 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ मरीज की देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 10 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट और अत्याधुनिक तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक एक्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लेक्स है. 


हॉस्पिटल में है ऑन्कोलॉजी सेंटर
इंदौर में बना कोकिलाबेन अस्पताल 4 लाख वर्ग फुट में फैला है. इस अस्पताल को निर्माण इंटेलिजेंट डिजाइन का उपयोग करके किया गया है. इस हॉस्पिटल में 300 बेड की सुविधा है. इस हॉस्पिटल में सबसे बड़ा आईसीयू है जिसमें 107 बेड है और 7 ओटी है. इस हॉस्पिटल में अलग अलग तरह के रोगियों के लिए रूम बनाया गया है. सिंगल रूम, सुइट रूम, शेयरिंग रूम रोगियों के लिए बनाया गया है. यह हॉस्पिटल मल्टी बेडेड वार्ड के सभी श्रेणियों के रोगियों की जरूरतों को पूरा करते हैं. इंदौर में बना कोकिलाबेन हॉस्पिटल बहुत बड़ा बनाया गया है. इस हॉस्पिटल में ऑन्कोलॉजी सेंटर - ट्यूमर बोर्ड है, बताया जा रहा है कि इंडिया में एकमात्र कोकिलाबेन हॉस्पिटल है जहां ऑन्कोलॉजी सेंटर - ट्यूमर बोर्ड है.