Dhirendra Shastri Brother: कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम, जिसे आज कोर्ट से मिली है जमानत? उनके बारे में जानें
Shaligram Garg Bail: धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शालिग्राम पर 11 फरवरी को दलित परिवार को धमकाने और मारने का आरोप है.
![Dhirendra Shastri Brother: कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम, जिसे आज कोर्ट से मिली है जमानत? उनके बारे में जानें bageshwar dham dhirendra krishna shastri brother shaligram got bail who is dhirendra krishna shastri brother shaligram Dhirendra Shastri Brother: कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम, जिसे आज कोर्ट से मिली है जमानत? उनके बारे में जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/46114b526997f20488d319e02eab66031677770181174208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Shastri Brother: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) अपने चमत्कारी दावों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया गया है. उनपर 11 फरवरी को दलित परिवार को धमकाने और मारने का आरोप है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनके भाई को गिरफ्तार गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने शालिग्राम को मध्य प्रदेश के जिला कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई है. उनपर बमीठी थाने में मारपीट और SC-ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था. बता दें कि
इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है. देखो हम गलत के साथ नहीं हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करें और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें. इस देश में संविधान है. जो करेगा सो भरेगा.' मिली जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम गर्ग गांव में ही रहते हैं और वहां दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं.
जानें- क्या थी झगड़े की वजह
इस झगड़े की वजह के बारे में दूल्हे आकाश अहिरवार ने बताया कि बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को सामूहिक विवाह होना था. ये लोग चाह रहे थे कि मेरी शादी भी वहीं हो. इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने घर पर खबर भी भेजी थी, लेकिन हमने सामूहिक विवाह में शादी करने से मना कर दिया. इस पर शालिग्राम भड़क गए. आकाश अहरिवार ने कहा कि आजाद भारत में हम जैसी शादी करना चाहेंगे, वैसी करेंगे. उसने कहा कि पुलिस शालिग्राम को गिरफ्तार करें और उसके खिलाफ कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)