Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में लोग तरह तरह की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आते है. ऐसे ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उदयपुर का एक प्यार में अंधा शख्स आशीर्वाद लेने आता है. उसकी बातें सुनकर खुद धीरेन्द्र शास्त्री कह देते है कि ये समस्या तो उनसे ऊपर के लेवल की है. 


शख्स ने बताई समस्या


शख्स अपनी समस्या पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बताता है. वो कहते है कि उसका थोड़ा सा विवाह हुआ था. इस पर धीरेन्द्र शास्त्री टोक देते है और हंसते हुए पूछते है की थोड़ा सा विवाह क्या होता है. व्यक्ति बताता है कि उसकी शादी मर्जी से नहीं हुई था. बागेश्वर धाम बाबा पूछते है कि वो क्या चाहता है. शख्स सीधा सीधा बताता है कि वो जिससे प्यार करते है उससे शादी करना चाहता है. इस वजह से उसके घर वालो ने उसे काम से हटा दिया है. उसके साथ भेदभाव होता है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जब पूछते है कि क्या वो लड़की के लिए जान देने को तैयार है, तो वो कहते है कि वो रोज मरने को तैयार है. धीरेन्द्र शास्त्री कह देते है कि ये तो प्यार में अँधा हो गया है. इसे लवेरिया है. दरबार में लोग भी हंसने लगते है. 



ये तो मेरे भी ऊपर के लेवल का है


धीरेन्द्र शास्त्री कहते है कि ये तो उनसे ऊपर के लेवल की बात है. बागेश्वर धाम बाबा पूछते है कि लड़की का नाम क्या है. शख्स बताता है कि लड़की का नाम ज्योति खरे है और वो आज दरबार में ही बैठी हुई है. इसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री उस शख्स का पर्चा पड़ते है. वो बताते है कि इस व्यक्ति का दिमाग ख़राब रहता है. नशे में पड़ा रहता है और अपनी शादी से खुश नहीं है. वो आशीर्वाद देते है कि उस व्यक्ति का लगन ज्योति नाम की लड़की से हो जाये. शख्स के मंच से जाने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री कहते है कि उनका अभी एक विवाह नहीं हुआ और इसके दो दो हो गए.


ये भी पढ़ें -
Watch: महिला प्रोफेसर ने पूछा- 'स्कूल के बच्चों को सनातन धर्म से कैसे जोड़ें? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया जवाब