Bageshwar Dham Sarakr: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पूछने पर महिला बताता है कि उसकी अर्जी उसकी दीदी के लिए है. महिला अपनी दिक्कतें बिना माइक के बताती है. वो बताती है कि उसकी दीदी के पति मर गए है और उसके बच्चे उसे परेशान करते है. उसका एक बेटा और एक बेटी है. महिला जब अपने प्रश्न पूछ लेती है तब धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि आपके पर्चे में एक और प्रश्न लिखा हुआ है. इसके बाद वो महिला के मंच पर आने से पहले लिखे हुए पर्चे को पढ़ते है.


बेटी गलत राह पर है 


बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा पढ़कर बताया की महिला के बहन के घर पर विघ्न बनी हुई है. बहन की बेटी, जिसका नाम सेजल है, गलत संगत में फंसी हुई है. वो रात भर घर से बहार रहती है. एक बार वो पकड़ी भी गयी है. सेजल को उसकी माता ने नहीं बल्कि दरबार में अर्जी लगाने आयी सेजल की मौसी ने पकड़ा था. उन्होंने बताया कि महिला के भतीजा भी गलत काम करता है. उसकी बहन का बेटा ध्रुव नशा करता है. हालांकि, वो बीच बीच में खुद ठीक भी हो जाता है.



महिला करती है पति पर शक 


बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  महिला को आशीर्वाद देते है कि उसके बहन की बेटी और बेटा सुधार जायेगा. अब उसे चिंता करने की जरूरत नहीं. उसके बहन के घर में सुख शांति के लिए घर में देवी अनुष्ठान होना है. दुर्गा माता का नवचंडी पाठ कराने से परिवार में शांति होगी. बेटी को साधारण शब्दों में प्रोत्साहित करना है और बाला जी के दर्शन कराने है. बहन का बेटा भी ठीक हो जायेगा.  धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ये भी बताया कि अर्जी लगाने आयी महिला अपने पर बीच बीच में शक भी करती है. वो कहते है कि उसे ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए . 


ये भी पढ़ें -


Watch: फेल हुआ धीरेंद्र शास्त्री का दावा? लड़की बोली- 'पर्चे में बताई बातों को माना पर नहीं हो रहा असर'