Watch: 'ससुराल वाले फोन कर धमकी देते हैं', पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रताड़ित युवक को बताया चमत्कारी उपाय, देखें वीडियो
Dhirendra Shastri Darbar In Mumbai: धीरेंद्र शास्त्री के मुंबई में लगे दरबार में पुणे से एक ससुराल से प्रताड़ित व्यक्ति आता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
![Watch: 'ससुराल वाले फोन कर धमकी देते हैं', पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रताड़ित युवक को बताया चमत्कारी उपाय, देखें वीडियो bageshwar dham dhirendra shastri chamtkar in mumbai solves person married life issues Watch: 'ससुराल वाले फोन कर धमकी देते हैं', पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रताड़ित युवक को बताया चमत्कारी उपाय, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/093e1b8198fe0a7d72ca8aa46ccbac781679297299579664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री लोगों की प्रोफेशनल या स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि निजी जीवन की दिक्कतों के उपाय बताने के लिए जाने जाते है. कई प्रताड़ित लोग बाबा के दरबार में अपने घर के क्लेश की अर्जी लगाने आते है. वो मानते है कि धीरेंद्र शास्त्री के आशीर्वाद और उपाय से उनकी जटिल से जटिल दिक्कतें जल्द सुलझ जाएगी. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के मुंबई में लगे दरबार में पुणे से एक ससुराल से प्रताड़ित व्यक्ति आता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
माइक हटाकर बताई अपनी चिंता
जब धीरेंद्र शास्त्री ने व्यक्ति से माइक पर सवाल पूछने को कहा तो व्यक्ति ने माइक इस्तेमाल करने से मन कर दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. उन्होंने पहली भी वीडियो में इसका जिक्र किया है. उन्होंने कहा था कि वो यह समस्याओं का प्रसार करने के लिए नहीं बल्कि समाधान करने के लिए बैठे है. मंच पर आया व्यक्ति बताता है कि उसका अपनी पत्नी से क्लेश हुआ है. बात कोर्ट कचहरी तक पहुंच गयी है.
फोन पर धमकी देते है ससुराल वाले
धीरेंद्र शास्त्री इसके उत्तर में व्यक्ति का लिखा हुआ पर्चा पढ़ने लगते है. वो ये माइक पर बता रहे होते है. तभी व्यक्ति धीरेंद्र शास्त्री को रोक कर कहता है कि वो ये बातें माइक पर न बताये. माइक हटाकर पर्चा पढ़ते है. वो बताते है कि व्यक्ति अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है जिसमें वो सफल भी होगा. उन्होंने आगे बताया कि पर्चे के हिसाब से पत्नी के घरवाले घमंडी है. ससुराल वाले दरबार में आये व्यक्ति को धमकी देते है और उपद्रव करते है. वो व्यक्ति की नाक रगड़ वाना चाहते है. धीरेंद्र शास्त्री आश्वासन देते है कि उसकी पत्नी के घरवाले अब उसे परेशान नहीं करेंगे. वो व्यक्ति से कहते है कि वो बागेश्वर धाम आना शुरू कर दे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)