Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में नेता अभिनेता सभी तरह के लोग आते है. उनके दिल्ली में लगे दरबार में एक पुलिसकर्मी की अर्जी लगती है. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर विरला हो रहा है. वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री के पूछने पर पुलिसकर्मी बताता है कि वो दरयापुर का है और उसकी पोस्टिंग पीतमपुरा में है. व्यक्ति बिना माइक के अपनी दिक्कतें बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री को बताता है. उसके बोलने के बाद, धीरेंद्र शास्त्री उसे अपना लिखा हुआ पर्चा पढ़ाते है.


पत्नी और माता की अर्जी


धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि पुलिस कर्मी के दो प्रश्न है. वो बताते है कि 2017 के अंत से परिवार में स्थिति खराब चल रही है. घर में लड़ाई होती रहती है. पत्नी भी विचित्र है और उलटा सीधा आरोप लगाती है. धीरेंद्र शास्त्री आगे बताते है कि पुलिसकर्मी की मां की बुद्धि कभी कभी विचित्र हो जाती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि पुलिसकर्मी के घर में अब सुख शांति हो जाएगी. घर की दोनों महिलाओं पर कृपा होगी. साथ ही उन्होंने व्यक्ति को उसकी पत्नी के साथ बालाजी के दर्शन करने को कहा.


 


पहली पत्नी ने रचाया षड्यंत्र


बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पुलिसकर्मी की दिक्कतों का असल कारण भी बताते है. वो बताते है कि व्यक्ति के घर में उपद्रव का मूल कारण उस व्यक्ति की ही पहली बीवी है. उसकी पहली बीवी राजेश नाम के तांत्रिक की मदद से घर पर तंत्र विद्या करा रही है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पुलिसकर्मी की पहली पत्नी ने उसकी माता और वर्तमान पत्नी, जिसका नाम मधु है, का फोटो राजेश नाम के तांत्रिक को दिया है. पुलिसकर्मी की पहली पत्नी ये सब उससे बदला लेने के लिए कर रही है. वो उसको नत-मस्तक कराना चाहती है.


ये भी पढ़ें -


Watch: फेल हुआ धीरेंद्र शास्त्री का दावा? लड़की बोली- 'पर्चे में बताई बातों को माना पर नहीं हो रहा असर'