Watch: पराई औरत के कारण अपना घर बर्बाद करने पर तुला युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई फटकार
Dhirendra Shastri Chamatkar: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में एक व्यक्ति अपनी अर्जी लेकर आता है. व्यक्ति बिना माइक के अपनी अर्जी बताता है. वो अपने जीजा की समस्या का जिक्र करता है.
![Watch: पराई औरत के कारण अपना घर बर्बाद करने पर तुला युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई फटकार bageshwar dham dhirendra shastri chamtkar video dhirendra shastri treats brother in law in adultery Watch: पराई औरत के कारण अपना घर बर्बाद करने पर तुला युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई फटकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/f2034d6a2055d9f0e0b788b31c07f7161679461080625664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham Sarkar: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. दरबार में लोग ज्यादातर अपने परिवार की सुख शांति की अर्जी ही लगाते है. वो प्रार्थना करते है कि उनके घर में सुख शांति बनी रहे. ऐसा ही एक व्यक्ति अपनी अर्जी लेकर आता है. अर्जी में वो अपने जीजा से जुड़ी समस्या का जिक्र करता है. व्यक्ति बिना माइक के अपनी अर्जी बताता है. साथ ही वो अनुरोध करता है कि धीरेंद्र शास्त्री किसी का नाम न ले. व्यक्ति की अपनी अर्जी बताने के बाद, बागेश्वर धाम सरकार उस का पर्चा पढ़ते है.
पर्चे में आई 4 बाते
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बताते है कि व्यक्ति के पर्चे में 4 बाते आई है. पहला, व्यक्ति की मां को शरीर में पीड़ा है. दूसरा, व्यक्ति खुद काफी तनाव में रहता है. तीसरा, व्यक्ति का जीजा पर–स्त्री (Adultery) संगत में फंसा हुआ है. इसके वजह से घर में क्लेश होता है. चौथी अर्जी उस व्यक्ति के नौकरी में सफलता से जुड़ी हुई होती है.
व्यक्ति के जीजा का चित्र चाहिए
धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चे में पहले ही इन सभी समस्याओं का समाधान भी लिख लिया था. वो साथ ही साथ उस व्यक्ति को उसकी समस्या की कुंजी भी बताते है. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 28 मार्च 2024 के बाद व्यक्ति का चंद्रमा तीव्र गति में होगा और नौकरी में सफलता मिलेगी. व्यक्ति के जीजा भी जल्द पूरी तरह से सुधर जाएंगे. उसके लिए धीरेंद्र शास्त्री को व्यक्ति के जीजा का फोटो चाहिए. इसके अलावा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि व्यक्ति का आगे शॉर्ट फिल्म बनाने को योग बन रहा है.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)