Watch: फेल हुआ धीरेंद्र शास्त्री का दावा? लड़की बोली- 'पर्चे में बताई बातों को माना पर नहीं हो रहा असर'
Dhirendra Shastri Chamatkar: दरबार में एक लड़की बताती है कि उसके पापा का इससे पहले पर्चा बन चूका है. उस पर्चे में लिखा था कि 30 पेशी के बाद आराम मिलेगा. अब तक पिता को जरा भी आराम नहीं मिला है.
![Watch: फेल हुआ धीरेंद्र शास्त्री का दावा? लड़की बोली- 'पर्चे में बताई बातों को माना पर नहीं हो रहा असर' bageshwar dham dhirendra shastri chamtkar video viral girl rejected dhirendra shastri claim watch video Watch: फेल हुआ धीरेंद्र शास्त्री का दावा? लड़की बोली- 'पर्चे में बताई बातों को माना पर नहीं हो रहा असर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/edaae3b8ff8e5769b0e6835187608f761679371241790664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पथरिआ की एक लड़की आती है. युवती बताती है कि उसके पापा का इससे पहले पर्चा बन चूका है. उस पर्चे में लिखा था कि 30 पेशी के बाद आराम मिलेगा. अब तक युवती के परिवार के लोग करीब 14 पेशी लगा चुके है. युवती बताती है कि उसके पिता को जरा भी आराम नहीं मिल रहा है. युवती आगे कहती है कि वो चाहती है कि वो बालाजी की भक्ति में ऐसे ही लगी रहे.
कितनी पेशी करने पर मिलेगा आराम
बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर्चा बढ़कर कहते है कि वो पिता की चिंता न करें. वो कहते है कि युवती की मां मन हीन न करें और श्रद्धा न छोड़े. पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते है कि युवती के पिता को 22 पेशी करने पर आराम मिलेगा. इसी कारण उसके पिता को पिछली बार 30 पेशी करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि 22 पेशी से पहले कुछ असर नहीं दिखेगा. उन्होंने बताया कि उसके पिता की बहुत पेशी बाकी है. बीच में वो कुछ समय जा भी नहीं पाए थे.
धीरेंद्र शास्त्री ने युवती से मानी हार
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने आशीर्वाद दिया कि युवती की मां की तबीयत में भी सुधार हो. इसके अलावा उस युवती का भी भजन योग बनेगा. पर्चा पड़े जाने के बाद, युवती धीरेंद्र शास्त्री से उनके गले पर रखा हुआ कपडा मांगती है. ये पटकी नीले रंग की होती है और इस पर देवनागरी लिपि में बागेश्वर धाम लिखा होता है. धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि वो उसको दूसरी पटकी दिलवा देंगे पर युवती अपनी बात पर ाडी रही. जब युवती ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने हारकर उसे अपनी पटकी दे दी. उन्होंने अपनी पटकी उतरकर उस युवती के गले में डाल दी. उन्होंने ये भी कहा कि इसके अलावा अब और कुछ मत मांगना. उनके पास अब कुर्ते के अलावा कुछ और नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)