Bageshwar Dham Chamatkar: बागेश्वर धाम में नेता अभिनेता सभी लोग अर्जी लगाने आते है. लेकिन अर्जी केवल उन्हीं की लगती है जिन पर बालाजी की कृपा बनती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बागेश्वर धाम की वीडियो में एक ऐसी महिला की अर्जी लगती है जिसके घर में काफी घर में काफी तंगी चल रही थी. उसने बताया कि वो अपने कान के जूलरी गिरवी रख कर बालाजी महाराज के दरबार में आयी है. उसकी आर्थिक हालत काफी ख़राब चल रही है. उसकी नौकरी भी छूट गयी है. वो पेशे से टीचर है और उसने सरकारी नौकरी में अप्लाई भी किया हुआ है. उसने बताया कि लगातार 2 दिन उसके सपने में बालाजी महारज भी आये थे. बता दे कि बागेश्वर धाम में मान्यता है कि अर्जी लगाने की प्रक्रिया करने के बाद अगर लगातार 2 दिन किसी के सपने में बालाजी महाराज आते है तो उसकी अर्जी स्वीकार हो जाती है. वो महिला अंत में कहती है कि उसे आगे का कुछ नहीं पता. अब सब धीरेन्द्र शास्त्री और बागेश्वर धाम के ऊपर है.
धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद
बागेश्वर धाम बाबा उसका पर्चा पढ़ते है. वो बताते है कि महिला धाम में पैसे उधार लेकर आयी है. उसके घर में एक रुपया नहीं बचा है. उसकी नौकरी छूट गयी है और बालक परेशान करता है. धीरेन्द्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि उसकी जल्द स्थाई सरकारी नौकरी लगेगी और उसका बिगड़ा हुआ बेटा भी सुधर जायेगा.
महिला की झोली में डाली पैसो की गड्डी
महिला इसके बाद भी बेचैन रहती है. धीरेन्द्र शास्त्री उन्हें समझाते है कि उनकी अर्जी सुन ली गयी है और उनके जीवन में सुधार होगा. धीरेन्द्र शास्त्री बताते है कि महिला का अपने कुल की देवी के नाम पर पुनः ज्योत रखने से कल्याण होगा. इसके बाद वो अपने एक सहायक से पैसो की गड्डी मंगाते है. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री उस महिला को कहते है कि वो इन पैसो से अपने गिरवी गहनों को छुड़वा ले. महिला भावुक होकर पैसे लेने से मना कर देती है. वो कहती है कि उसे सिर्फ बागेश्वर बाबा की कृपा चाहिए थी पैसे नहीं. लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री दृढ़ता से उस महिला को झोली करने को कहते है. महिला झोली फैलाती है और पैसे स्वीकार कर लेती है.