Watch: पति की मृत्यु का राज खुलवाने दरबार पहुंची महिला, पूरे परिवार को धीरेंद्र शास्त्री ने दी सुरक्षा की गारंटी, देखें वीडियो
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक व्यक्ति अपने पिता की मौत का राज जानने आया था. धीरेंद्र शास्त्री ने मौत का कारण भी बताया और परिवार की सुरक्षा की गारंटी दी.
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हुए कथित चमत्कार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति अपने पिता की मौत का राज जानने आया था. उसकी मौत की वजह का राज अब तक साफ नहीं हो पाया. धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा पढ़कर व्यक्ति के पिता की मौत का कारण भी बताया और साथ ही परिवार की सुरक्षा की गरंटी भी दी.
कुछ ऐसी बाते जो संकेत में ही बताई जा सकती है
वायरल वीडियो में दरबार में एक मां और उसके बेटे की अर्जी लगती है. वो मां मंच पर आते ही रोने लगती है. धीरेंद्र शास्त्री के पूछने पर वो बताती है कि महिला दरबार में अपने पति की मौत का राज जानने आयी है. इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद से उसके पति की मौत की तारीख बता देते है. वो कहते है कि महिला के पति की मौत से जुडी कुछ बातें ऐसी है जो वो माइक से नहीं बता सकते. इसलिए वो संकेतों में महिला के सवाल का जवाब देंगे.
धीरेंद्र शास्त्री ने खोला मौत का राज
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढ़कर मंच पर आये परिवार की स्थिति बताते है. वो बताते है कि उस परिवार के विरोध में उनके अपने ही घरवाले लगे हुए है. पति की मौत के बारे में उन्होंने बताया कि मौत का कारण भूत विद्या है. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे बताया कि जिसने ये टोटका करवाया, वो घर का ही सदस्य है. इसमें एक स्त्री का विशेष हाथ है. इस टोटके से मंच पर आयी महिला के परिवार के लोगों की बुद्धि अब भी ख़राब रहती है. पंडित शास्त्री ने बताया कि महिला के मन में पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने का ख्याल भी आता है. उसका परिवार ऐसा करने का दो बार प्रयास भी कर चूका है. पर्चा पढ़कर बागेश्वर धाम सरकार ने ये तक बताया कि मंच पर आये परिवार ने कई तांत्रिकों के चक्कर लगाए लेकिन उन्हें अब तक संतुष्टि नहीं मिल पाई है. धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चे को कैमरा में भी दिखाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्चे में वो सारी बातों का उल्लेख था जो धीरेंद्र शास्त्री ने की थी. अंत में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर आये प्रताड़ित परिवार को किसी भी तंत्र विद्या से होने वाली हानि से सुरक्षा की गारंटी दी.
ये भी पढ़ें -