Watch: 'बालाजी के चमत्कार ने जेल जाने से बचाया', 40 किमी चलकर धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचा शख्स
Dhirendra Shastri Chamatkar Viral Video: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक व्यक्ति नोएडा से 40 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचता है. वो दरबार में हिंदू धर्म का एक झंडा साथ लेकर आया था.
Bageshwar Dham Sarkar: बाला जी महाराज उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में तरह तरह के लोग आते है. हाल ही में वायरल हो रही दरबार की एक वीडियो में एक विचित्र व्यक्ति धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आता है. वो दरबार में हिंदू धर्म का एक झंडा साथ लेकर आया था. उसने बताया कि वो नोएडा से 40 किलोमीटर पैदल चलकर दरबार में पहुंचा है. व्यक्ति ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा बताया जब बाला जी की कृपा से वो जेल जाने से बच गया था.
भगवान की कृपा से जेल जाने से बचा व्यक्ति
दरबार में व्यक्ति ने खुद से बताया कि बागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद उसकी बीवी की सेहत में काफी सुधार आ रहा है. व्यक्ति ने आगे बताया कि बागेश्वर धाम की कृपा से वो जेल जाने से भी बचा था. दरअसल, व्यक्ति के मकान की चौथी मंजिल में चोरी हुई थी. उस चोरी का इल्जाम दरबार में आए व्यक्ति पर लगा था. व्यक्ति ने भगवान से प्रार्थना की. उसने ऐलान किया था, ’अगर में चोर हो तो मुझे फांसी नहीं गोली मार दो’. बाला जी ने उसकी प्रार्थना सुन ली. व्यक्ति ने बताया कि बाला जी की कृपा से एक हफ्ते के अंदर ही असल चोर फिर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया.
मुंह में फैल रहा है इन्फेक्शन
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री उसे अपना लिखा हुआ पर्चा पढ़कर सुनते है. पर्चे में लिखा आता है कि व्यक्ति की पत्नी को खाने में समस्या है. आहार नली और मुंह में इन्फेक्शन (Infection) फैल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री पर्चे का लिखा हुआ पढ़कर आशीर्वाद देते है कि पत्नी को खाने में पूर्ण आराम मिलेगा. इसके साथ ही व्यक्ति का क्रोध भी कम होगा.
ये भी पढ़ें -
Watch: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में विदेशी ने किया सीता राम का जप, देखे वायरल वीडियो