Watch: लाइलाज बीमारी से ग्रसित बेटे की अर्जी लेकर पहुंची लाचार मां, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुनकर रो पड़ी महिला
Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में कानपुर की एक मां की अर्जी लगती है. वो अपने बच्चे की अर्जी लेकर आई है. वो बताती है कि उसका एक चार साल का बच्चा है. उसे ऑटिज्म की बीमारी है.
![Watch: लाइलाज बीमारी से ग्रसित बेटे की अर्जी लेकर पहुंची लाचार मां, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुनकर रो पड़ी महिला Bageshwar dham sarkar chamtkar video dhirendra shastri treats autism diagnosed child of the mother Watch: लाइलाज बीमारी से ग्रसित बेटे की अर्जी लेकर पहुंची लाचार मां, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बात सुनकर रो पड़ी महिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/a76a67aab441f679bd0cd681d77d58901679536191322664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Shastri Chamatkar: लोगों का मानना है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बालाजी की कृपा से चमत्कार कर सकते है. इसी विश्वास के साथ धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हजारों लोग अपनी अर्जी लेकर आते है. श्रद्धालु अपनी और अपने परिवार की अर्जी लगाते है. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी कथित चमत्कारी शक्ति से एक मां के लाइलाज बच्चे की बीमारी का इलाज करने का दावा कर रहे है.
मां लाई ऑटिज्म ग्रस्त बच्चे की अर्जी
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में कानपुर की एक मां की अर्जी लगती है. वो अपने साथ किसी का फोटो मंच पर लेकर आती है. जब धीरेंद्र शास्त्री उससे सवाल करते है तो वो बताती है कि वो अपने बच्चे की अर्जी लेकर आई है. वो बताती है कि उसका एक चार साल का बच्चा है. उसे ऑटिज्म की बीमारी है. बता दे कि ऑटिज्म बीमारी विकास से जुड़ी एक गंभीर समस्या है जो बातचीत करने और दूसरे लोगों से जुड़ने की क्षमता को कम कर देती है. मंच पर आई मां बताती है कि उसके बच्चे की थेरेपी चल रही है. पर डाक्टर उसे लाइलाज बताते है. महिला आगे बताती है कि उसके घर में धन की भी समस्या है.
धीरेंद्र शास्त्री की बात सुनकर रो पडी महिला
धीरेंद्र शास्त्री अपना पर्चा पढ़ते है. उसमें उन सब बातों का उल्लेख होता है जो महिला ने मंच पर बताई थी. इसमे वो अलग से जोडते है कि महिला अपने बच्चे का चित्र लेकर आई है जो मंदबुद्धि है. वो 2 साल 8 महीना पीछे चल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि डाक्टर ने इस बीमारी को लाइलाज बताया है पर धाम से बच्चे को आराम मिलेगा. महिला यह सुनकर रो देती है. बागेश्वर धाम सरकार बताते है कि इसका कारण पितरों से है. बच्चे को पूरी तरह ठीक होने में 6 साल का समय लगेगा. लेकिन वो स्वस्थ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)