Dhirendra Shastri: बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अमेरिका के शख्स की अर्जी लगी थी. वो अपनी दिल्ली में रह रही बहन के साथ धीरेंद्र शास्त्री को मिलने के लिए आये थे. उसकी मूल अर्जी थी कि उसका कारोबार सही रहे और बच्चे गलत संगत में न फंसे. धीरेंद्र शास्त्री के पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि उसका शराब का बिजनेस है. इस पर धीरेंद्र शास्त्री मुंह बना लेते है. इस व्यक्ति की दरबार में लगी अर्जी का वीडियो वायरल हो रहा है.
बच्चे स्त्री चरित्र में पैसा लुटा रहे है
व्यक्ति के बताने के बाद, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व्यक्ति को अपना पर्चा पढ़कर बताते है. वो बताते है कि पर्चे में 4 प्रश्न आये है. पहला उसका और उसके परिवार के स्वास्थय से है. दूसरा, उसके घर में क्लेश बन हुआ है. इनके अलावा व्यक्ति को कारोबार में रुकावटें आ रही है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि साल 2017 से सरकारी रुकावटों के कारण व्यक्ति के कारोबार में गति नहीं आ रही है. कारोबार में घाटा हो रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे बताया कि व्यक्ति के बच्चे गलत संगति में पड़ गए है. वो स्त्री चरित्र में पढ़कर पैसा खर्च कर रहे है.
धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चे पर लिखकर बताया धोखेबाज़ों का नाम
धीरेंद्र शास्त्री ने व्यक्ति से कहा कि कुछ ऐसी बातें है जो वो माइक पर नहीं बता सकते. इसलिए वो पर्चे पर कुछ लिखकर व्यक्ति को दिखते है. उन्होंने बताया कि पर्चे पर लिखे इन 2 लोगो ने ही दरबर में आये व्यक्ति के कारोबार में रूकावट पैदा कराई है. इन्हीं लोगों ने सरकारी अधिकारियों को रुपया दिए है. इन्हीं ने व्यक्ति के कारोबार की कमजोरी को बाकियों को बताया है. इस सब के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति के शराब के कारोबार को पीठ आज्ञा तो नहीं देती है पर फिर भी भगवान व्यक्ति पर कृपा करें. बालाजी महाराज धीरेंद्र शास्त्री बोले कि न तो वो मांस मदिरा बेचने को कह रहे और न ही लोगों को मांस मदिरा का सेवन करने से रोक रहे है.
ये भी पढ़ें -