Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हाल ही में भारत को 'हिन्दू राष्ट्र ' बनाने के लिए चर्चा के केंद्र बिंदु बने थे. उनके विचारो ने देश की राजनीति पर प्रभाव भी डाला था. अब उनका एक नया वीडियो सामने आ रहा है. इसमें वो, एक महिला प्रोफेसर के पूछे जाने पर ,स्कूल के बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने के सुझाव दे रहे है. उसमें उन्होंने शिक्षा नीति में बदलाव की बातें भी करी है. इस वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है. कमेंट्स में लगभग सभी लोग इन सुझावों का समर्थन कर रहे है.


क्या था वो कठिन प्रश्न ?


गवर्नमेंट कॉलेज की एक प्रोफेसर उस समय बागेश्वर धाम के अतिथि गण में बैठी हुई थी. उसने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बताया कि वो पेशे से एक सहायक प्रोफेसर है. उसने अपने पेशे से जुड़ा सवाल किया कि कैसे वो आज के युवाओं को शिक्षा प्रणाली के माध्यम से सनातन धर्म से जोड़े. उसने कहा कि आज के युवा को सनातन धर्म की काफी कम जानकारी है. धीरेन्द्र शास्त्री इस सवाल से खुश होते है. वो महिला के लिए दरबार के लोगों से ताली बजाने को भी कहते है. 



ये है धीरेन्द्र शास्त्री के सुझाव


बागेश्वर धाम बाबा ने जवाब दिया कि युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए शिक्षा प्रणाली में 3 बदलाव किए जा सकते है. पहला, स्कूल में एक आध्यात्मिक गुरु की नियुक्ति होनी चाहिए. वो गुरु रोज 30 मिनट तक वैदिक परम्परा पढ़ाएगा. दूसरा, सुबह को बच्चों को ईश्वर की प्रार्थना करनी चाहिए. अगर उस महिला प्रोफेसर के कॉलेज में ऐसा नहीं होता है तो उसे ये शुरू करना चाहिए. 5 मिनट बाद भारत की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार के बारे में बताया जाना चाहिए. बालाजी महाराज धीरेन्द्र शास्त्री प्रोफेसर को युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का एक सरल और तीसरा सुझाव देते है. वो कहते है कि अगर पहले के 2 उपाय को लागू करना मुश्किल है तो स्कूल वालो को महीने में एक बार एक धर्म गुरु को बुलाना चाहिए. वो एक ऐसा गुरु होना चाहिए जो 30 मिनट संस्कार, संस्कृति और सनातन पर बच्चों को समझा पाए. 


ये भी पढ़ें -
Watch: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार दिखाने के लिए मिला 1 करोड़ मिलने का चैलेंज, देखें क्या दिया जवाब