Bageshwar Dham Sarkar: फिल्म नगरी मुंबई शहर में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के आयोजन पर काफी हंगामा हुआ था. अंत में दरबार भी लगा और उसमें लाखों भक्त भी आए. इसमें कई लोगों की अर्जी  भी लगाई गई. दरबार में एक फिल्म एक्टर की भी अर्जी लगी. एक्टर ने बताया कि उसके घर में क्लेश रहता है. उसने अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी. लेकिन उसकी माता और बहन उसकी बीवी को स्वीकार नहीं कर रहे है. इसके अलावा एक्टर को काम में सक्सेस नहीं मिल पा रही है. उसे फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल हो गए है पर फिर भी उसे सफलता नहीं मिली है.


पितृ दोष को सही करने का उपाय


धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि व्यक्ति को काफी चीजों का तनाव है. उन्होने बताया कि व्यक्ति का आर्थिक विकास और सफलता इसी साल प्राप्त होगी. इसके अलावा, क्योंकि उसने मन मुताबिक विवाह किया है तो उसके परिवार में क्लेश बना रहता है. उस पर लांछन भी लगता है. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि गृह क्लेश का कारण पितृ दोष है. एक्टर के घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उपाय बताया कि व्यक्ति को अपने कुल देवता के नाम से किसी देवी स्थल पर शृंगार चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही व्यक्ति को 108 नींबू की माला बनाकर अपने सर पर से 7 बार उतारकर देवी के चरणों में रखना है. इससे उसके शरीर में घर में शांति बनी रहेगी और शरीर के दर्द में आराम मिलेगा.



बहन का तलाक रोको


दरबार में आये फिल्म एक्टर ने अपनी बहन के बारे में भी सवाल किया. उसकी बहन के घर में दिक्कतें है. बेटा अलग रहता है और पति से तलाक होने की स्थिति बनी हुई है. व्यक्ति ने पुछा कि उसे क्या करना चाहिए. धीरेन्द्र शास्त्री ने सुझाया कि बहन को तलाक न दिलवाना बेहतर रहेगा. तलाक हुआ तो बहन को काफी स्ट्रेस होगा. हालांकि उसकी बहन के अंदर शक पैदा हो गया है जिससे स्थिति अब भी सामान्य नहीं हो पाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Watch: मुस्लिम लड़के ने बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए किया 8 घंटे इंतजार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा