Watch: BSF के जवान ने की धीरेंद्र शास्त्री से सेल्फी की मांग, बागेश्वर धाम सरकार का जवाब हुआ वायरल
Dhirendra Shastri Viral Video: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक बीएसएफ (BSF) जवान की अर्जी लगती है. उसने डाक्टर हनुमान के यहां प्रार्थना की थी. वो धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक पिक्चर चाहता है.
![Watch: BSF के जवान ने की धीरेंद्र शास्त्री से सेल्फी की मांग, बागेश्वर धाम सरकार का जवाब हुआ वायरल Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri replies to BSF Jawan desire for a selfie watch viral video Watch: BSF के जवान ने की धीरेंद्र शास्त्री से सेल्फी की मांग, बागेश्वर धाम सरकार का जवाब हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/69993d2deb095d6d63f9b2fadd28fdcc1679852580744664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम” के धीरेंद्र शास्त्री का नित दरबार लगता है. ये दरबार भारत के अलग अलग राज्यों में भी लगता है. धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दरबार में एक बीएसएफ (BSF) जवान की अर्जी लगती है. वो धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक पिक्चर क्लिक करने को कहता है. उस पर धीरेंद्र शास्त्री का जवाब वायरल है. बीएसएफ जवान ने बताया कि उसकी पोस्टिंग ग्वालियर में है.
डॉक्टर हनुमान से की प्रार्थना
बीएसएफ जवान ने बताया कि उसने डाक्टर हनुमान के यहां प्रार्थना की थी ताकि उसकी अर्जी लग जाये. बता दे कि डाक्टर हनुमान का मंदिर ग्वालियर से करीब 70 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे भिंड जिले के दंदरौआ सरकार धाम में है. मान्यता है कि इस मंदिर के हनुमान स्वयं अपने एक भक्त का इलाज करने डॉक्टर बनकर पहुंचे थे. लोगों की आस्था है की यहां प्रार्थना करने से हर रोग का इलाज हो जायेगा. जवान ने आगे अपनी अर्जी में बताया कि वो एक प्रमोशन के लिए टेस्ट दे रहा है. इसके अलावा उसकी मां के शरीर में दर्द रहता है.
जवान ने मांगी एक सेल्फी
इसके उपरांत, धीरेंद्र शास्त्री जवान को अपना पर्चा दिखाते है. उसमें जवान की बताई सारी अर्जी लिखी होती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते है कि जवान की मां को गठिया हुआ है. वो आशीर्वाद देते है कि जवान की मां पर कृपा होगी और जवान की पद उन्नति होगी. वो बताते है कि जवान को धाम में पेशी करनी होगी और मां की सेहत में आराम के लिए उन्हें भी धाम लाना होगा. सब बात हो जाने के बाद, बीएसएफ का जवान बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक तस्वीर खींचने को कहते है. धीरेंद्र शास्त्री कम वक्त का हवाला देते हुए तस्वीर क्लिक करने को टाल देते है. वो अपना हाथ सिर पर रखकर जवान को सलाम करते है और उसे आश्वासन देते है कि उन्हें जैसे ही समय मिलेगा वो जवान के साथ पिक्चर क्लिक करा लेंगे.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)