Watch: पिता के मर्डर का राज खुलवाने आया युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया चौंका देने वाला खुलासा, देखें वीडियो
Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में क मर्डर केस की अर्जी आती है. व्यक्ति अपने पिता के मर्डर के सिलसिले में बागेश्वर धाम बाबा के दरबार में आया था. साल 2016 में मर्डर हो गया था.
![Watch: पिता के मर्डर का राज खुलवाने आया युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया चौंका देने वाला खुलासा, देखें वीडियो Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri reveals the secret of death of person father Watch: पिता के मर्डर का राज खुलवाने आया युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया चौंका देने वाला खुलासा, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/4a9cb3e89569de39987b5ac0f7397b3b1679852519055664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Shastri Chamatkar: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में विवाह और नौकरी की अर्जी आना आम है. लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे दरबार के वीडियो में एक मर्डर केस की अर्जी आती है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज का व्यक्ति ये अर्जी लेकर आता है. वो अपने पिता के मर्डर के सिलसिले में बागेश्वर धाम बाबा के दरबार में आया था.
पिता की हत्या का खुलेगा राज
व्यक्ति बताता है कि साल 2016 में उसके पिता का मर्डर हो गया था. पुलिस ने गुनहगारों को पकड़ने के बजाये उसको और उसके भाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों भाइयों पर अपने पिता की हत्या का केस लगा दिया. धीरेन्द्र शास्त्री ने बीच में रोक कर व्यक्ति से पूछा कि उसके परिवार में हाल ही में एक्सीडेंट किसका हुआ है. व्यक्ति बताता है कि अभी उसका ही एक्सीडेंट हुआ था. वो रात को 90 किलोमीटर की स्पीड में बाइक चलाकर बागेश्वर धाम बाबा के दरबार ही आ रहा था. युवक ने आगे बताया कि 2016 में उसने इस मामले में सरेंडर किया था. लेकिन अब तक मुश्किलें बनी हुई है. उसकी नौकरी और बहन की शादी की चिंता से परिवार परेशान रहता है.
बबलू नाम का व्यक्ति मामले को बदलेगा
धीरेंद्र शास्त्री व्यक्ति का पर्चा उसे पढ़कर सुनाते है. वो बताते है कि उसके पिता की हत्या मामले में चालाकी हुई थी. लेकिन अब ये मामला निपट जाएगा. बबलू नाम का व्यक्ति इस केस में बड़ा बदलाव लाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने आश्वासन दिया कि जिन्होंने गलत किया है उनको सजा मिलेगी. साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए व्यक्ति को समझाया कि वो कोई गलत कदम न उठाये. बहन की शादी के सिलसिले में धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उसकी शादी उत्तर की दिशा में तय होगी.
ये भी पढ़ें -
Watch: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में विदेशी ने किया सीता राम का जप, देखे वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)