Bageshwar Dham Chamatkar: धीरेन्द्र शास्त्री के माध्यम से बागेश्वर बाबा के यहां अर्जी लगाने काफी लोग आते है. इनमे ऐसे भी कई लोग होते है जो अपनी नहीं बल्कि किसी अपने की बालाजी के यहां अर्जी लगाते है. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की वायरल हो रही वीडियो में एक महिला अपने पति की अर्जी लाती है. वो दरबार में अपने पति की फोटो लेकर आई हुई थी. उसकी और उसके परिवार की दशा सुनकर खुद धीरेन्द्र शास्त्री भी भावुक हो गए.


पिछले दरबार में आगे नहीं आने दिया


महिला मंच पर अपने पति की तस्वीर लेकर आती है. पूछने पर वो बताती है कि उसके पति पांच साल से बीमार चल रहे है. वो पर्किन्सोनिस्म (Parkinsonism) बीमारी से ग्रस्त है. वो पिछली बार दरबार में अपने बीमार पति के साथ आई थी. लेकिन जब उसके पति को किसी ने आगे नहीं आने दिया तो महिला अपने पति को वापिस ले गयी. इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुख जताते है. 



पति के दिमाग में  स्ट्रोक हुआ था


पंडित धीरेंद्र शास्त्री महिला को अपना पर्चा पढ़ाते है. उसमें लिखा होता है कि महिला अपने पति की अर्जी लेकर आई है. उसके पति के शरीर में कंपन होती है. अचानक से बीमार पड़ जाते है और ऑक्सीजन की दिक्कत भी बनती है. धीरेंद्र शास्त्री आगे बताते है कि महिला के पति के ब्रेन की नस में विस्फोट हुआ था. इसे मेडिकल भाषा में स्ट्रोक (Stroke) कहते है. बागेश्वर धाम बाबा आशीर्वाद देते है कि उनके पति पर जल्द कृपा होगी.


महिला ने दी अपने पति की जिम्मेदारी 


महिला बताती है कि उसका दुनिया में अपने पति के अलावा कोई और नहीं है. वो बताती है कि उसके पति की हालत बहुत गंभीर है. अपने पति के खाने और कपडे पहनने तक के काम वो ही करती है. वो अपने पति को घर पर भी धीरेन्द्र शास्त्री के आसरे छोड़ के आई है. धीरेन्द्र शास्त्री आश्वासन देते है कि वो अभी महिला के घर उसकी मदद के लिए अपनी सेना भेज देंगे. वो महिला से उसके पति के शरीर पर भभूत की मालिश करने को कहते है. महिला भावुक होकर कहती है कि उसके पति की जिम्मेदारी अब बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर है. धीरेन्द्र शास्त्री भी कहते है कि बाला जी उनके पूरे परिवार पर कृपा करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Watch: जब बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने आया एक पहलवान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोल दी उसकी पोल, देखें वीडियो