Brahmeshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री अपने बयानों की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र बिंदु बने थे. उनके भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग ने उनको भारत में प्रसिद्धि दिलाई. उनके बयानों के अलावा उनकी चमत्कारी शक्तियों के दावे ने भी काफी लोगों का ध्यान खींचा है. धीरेन्द्र शास्त्री बिना व्यक्ति के कुछ बताये उसके नाम का पर्चा बना लेते है. उस पर्चे में उक्त उस व्यक्ति की अर्जी और उसकी दिक्कतों का निवारण करने का उपाय लिखा होता है. अब इंटरनेट पर ब्रह्मेश्वर धाम के एक पंडित का वीडियो वायरल हो रहे है. वीडियो में ब्रह्मेश्वर धाम का पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की तरह व्यक्ति के बोलने से पहले ही उसका पर्चा बना लेने का दावा करता है.
ब्रह्मेश्वर धाम सरकार की धीरेंद्र शास्त्री से मिलती जुलती आदतें
वायरल वीडियो के ब्रह्मेश्वर धाम के पंडित का नाम लवलेश तिवारी महाराज है. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें ब्रह्मेश्वर बालाजी सरकार भी कहा जाता है. धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की तरह ही लवलेश तिवारी बालाजी सरकार की आरती, कथा, और दिव्य दरबार का आयोजन करते है. वायरल वीडियो में ब्रह्मेश्वर बालाजी सरकार भी व्यक्ति के बिना बताये उसका पर्चा बनाने का दावा कर रहे है. पंडित लवलेश तिवारी के इसी तरह के कई वीडियो ब्रह्मेश्वर धाम के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद है.
वीडियो पर बागेश्वर धाम सरकार के समर्थकों का गुस्सा
वीडियो पर धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के समर्थक नकारात्मक कमेंट कर रहे है. एक यूजर लिखता है, 'ये सब डरामे बाज़ी है. ये महाराज धीरेंद्र शास्त्री की नकल कर रहा है. ' वही दूसरे यूजर ने कहा कि सबको बाबा बनने का शौक चढ़ा हुआ है.
ब्रह्मेश्वर धाम में क्या है खास
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मेश्वर सिद्धपीठ मध्य प्रदेश, छतरपुर जिले के विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के निकट स्थित है. धाम के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है ,'धाम में बालाजी के आशीर्वाद से यहां पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं या फिर भक्तजनों को सभी प्रकार के कष्टों से समस्या का समाधान मिलता है. इस धाम की खास बात यह है, कि पीठाधीश्वर पं. लवलेश तिवारी महाराज जी के पर्चे पर पीड़ित की समस्या का समाधान लिख करके आ जाता है. ' इस धाम का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार है.
ये भी पढ़ें -
Watch: पराई औरत के कारण अपना घर बर्बाद करने पर तुला युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई फटकार