Farmer Gave Land To His Dog: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी संपत्ति अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया. दरअसल, किसान अपने बेटे के बर्ताव से नाराज होकर अपनी संपत्ती कुत्ते के नाम कर दिया  है. जानकारी के मुताबिक किसान ने 2 एकड़ जमीन अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया. भोपाल के इस किसान का नाम ओम नारायण वर्मा है. किसान ने जब 2 एकड़ की जमीन अपने वफादार कुत्ते के नाम किया तो उसके बेटे ने इस फैसले का विरोध किया. विरोध करने के बाद भी उसके पिता ने जमीन कुत्ते के नाम कर दिया. बेटे के इस विरोध को किसान पिता ने नहीं माना. इस खबर ने सबको चौंका दिया. 


दरअसल, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चांद तहसील के ग्राम बाड़ीबाड़ी में एक किसान ने ऐसा कुछ किया कि सभी हैरान रह गए. बता दें कि किसान जिसका नाम है वह अपने बेटे से किसा बात को लेकर नाराज था. किसान अपने बेटे से इतना नाराज हुआ कि उसने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. उसके इस फैसले का विरोध उसके बेटे ने किया था लेकिन किसान नहीं माना. दरअसल किसान पिता अपने बेटे से ऐसा नाराज हुआ की उसने अपनी 2 एकड़ की जमीन अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया. इस खबर को पढ़ने के बाद लोगों ने तबातोड़ रिएक्शन दिया.


बेटे से नाराज होकर किसान ने कुत्ते को दिया संपत्ति
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एक मूवी आई थी जिसका नाम एंटरटेनमेंट था. यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक सेठ रहता है. जो अपनी संपत्ति अपने वफादार कुत्ते के नाम कर देता है. इस फिल्म में सेठ कुत्ते को अपने बेटे की तरह पालता है.  कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश में देखने को मिला है. बता दें कि किसान ओम नारायण वर्मा की चार बेटियां और एक बेटा है. जानकारी के मुताबिक किसान अपनी संपत्ति में से कुछ भी नहीं देना चाहता. दरअसल उसका बेटा अपने पिता और माता का ध्यान नहीं रखता था. जिससे नाराज होकर किसान ने ऐसा फैसला लिया. किसान ने बहुत बार अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की थी बेटा अपनी मां का ध्यान रखो. पिता के समझाने के बाद भी वह अपने पिता और मामा की देखरेख नहीं करता था. जिससे नाराज होकर किसान ने ओम नारायण वर्मा ने अपनी कुल संपत्ती में से दो एकड़  जमीन अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया. किसान के कुत्ते का नाम जैकी है. 


किसान ने तैयार किया वसीयत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान के पास कुल 18 एकड़ जमीन थी. जिसमे से  किसान ने अपने जमीन की आधा हिस्से कुत्ते के नाम कर दिया बाकी संपत्ति अपनी पत्नी चंपा के नाम कर दिया. किसान ने अपनी वसीयत में लिखा है, 'मेरी सेवा मेरी पत्नी और मेरे पालतू कुत्ता करता है, इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं'. उन्होंने अपने वसीयत में आगे लिखा है, ''मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जयदाद के हकदार पत्नी चंपा वर्मा और वफादार कुत्ता जैकी के होंगे. साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा.''  मध्यप्रदेश की यह खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई. इस खबर को पढ़ने के बाद सभी लोग हैरान हो गए. 


ये भी पढ़ें: Watch: इंदौर के पेट्रोल पंप पर ग्राहक से लूट, बिना पेट्रोल डाले वसूला गया पैसा, वीडियो वायरल