MP News: मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई का खुलासा किया है. क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी मामले में शामिल लोगों के खिलाफ ईडी ने अभियान चलाया. सटोरियों के घरों की सर्चिंग की गई. सर्चिंग में 31 लाख नगदी और 8 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट जब्त किया गया.


ईडी ने पंजाब में भी कार्रवाई का ब्योरा दिया है. आधिकारिक बयान के मुताबिक क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी में शामिल लोगों के घरों पर तलाशी अभियान चलाया गया. इंदौर, उज्जैन और लुधियाना समेत पांच स्थानों पर तलाशी अभियान की कार्रवाई की गई.


तलाशी अभियान में विभिन्न प्रकार के आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा डिजिटल डिवाइस और 31 लाख रुपये कैश जब्त किये गये. सटोरियों की फिक्स डिपॉजिट का भी पता चला है. फिक्स डिपॉजिट में निवेश की कुल कीमत 8 करोड़ आंकी गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से अभी जानकारी दी गई है कि ईडी ने 12 दिसंबर को कार्रवाई की थी. कार्रवाई पूरी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासे को साझा किया. 





क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी मामले में ईडी ने किया खुलासा


इससे पहले सीहोर में नेता के घर पर भी छापा मारा था. छापेमारी के बाद मनोज परमार नामक कांग्रेस से जुड़े नेता ने पत्नी संग खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी के बाद ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. दूसरी तरफ ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. ईडी की कार्रवाई से मध्य प्रदेश की राजनीति गर्म है.


बता दें कि मनोज परमार के बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने की वजह से मनोज परिवार सुर्खियों में आ गया था. 


ये भी पढ़ें-


भोपाल में करप्शन को लेकर कांग्रेस का प्रोटेस्ट और मंदसौर में पुलिसकर्मी पर एक्शन, जानें पूरा मामला