Brahmeshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में तरह तरह के लोग आते है. एक बार दरबार में एक नन्हा श्रद्धालु आता है. धीरेंद्र शास्त्री खुद उसे मंच पर बुलाकर सभा में बैठे लोगों से मिलवाते है. यह बच्चा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए कई बार अपने पिता से जिद्द कर चुका था. ये ही नहीं, इस बच्चे ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए सुबह से खडे़ होकर घंटों इंतजार किया था. धीरेंद्र शास्त्री की इस नन्हे श्रद्धालु से मिलने की वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है. 


धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने की इच्छा हुई पूरी


धीरेंद्र शास्त्री माइक पर बताते है कि वो दरबार में बैठे लोगों को एक नन्हे बालक से मिलाना चाहते है. बालक सफेद और काले कपडे़ पहनकर मंच पर आता है. आते ही बच्चा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूता है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री बताते है कि ये बालक मुस्तयाक खां साहब नाम के पुलिस अफसर का बेटा है. पूछने पर बच्चा बताता है कि उसका नाम मुहम्मद आसिफ है. यह बच्चा कई बार अपने पिता से कह चुका है कि उसे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मिलना है. उसने मंच पर बताया कि उसकी इच्छा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने की है. बागेश्वर धाम बाबा मुस्करा कर बच्चे के बालो को सहलाते है. उन्होने बताया कि बालक में काफी लगन है. उसने धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए 8 घंटे इंतजार किया था.



बच्चे के पिता की अर्जी


धीरेंद्र शास्त्री बच्चे के साथ आए पिता से पूछते है कि अगर उनकी कोई अर्जी या इच्छा है. इस पर पिता कहते है कि उन्हें कोई कष्ट नहीं है. हालांकि वो एक दोस्त की अर्जी लगाना चाहते है. उसके दोस्त का एक बेटा है जिसके जीवन में एक साल से परेशानी है. मंच पर आया पुलिसकर्मी चाहता कि उसकी दिक्कतें सुलझ जाए. बाबा धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि वो उनकी अर्जी लगा देंगे.


ये भी पढ़ें -


Watch: पैरों से चलने की समस्या लेकर आया था शख्स, बागेश्वर धाम में भभूति के चमत्कार से चलने लगा, हैरान रह गए लोग!