Bageshwar Dham Token:भारत के विभिन्न राज्यों से लोग बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंचते है. वो अपना पर्चा बनवाकर अपनी समस्याओं का निवारण की आस लेकर आते है. ऐसे में काफी लोगों के मन में यह जिज्ञासा होता है कि आखिर बागेश्वर धाम में किस तरह से टोकन मिलता है.कैसे अर्जी लगाई  जाती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम का टोकन कैसे मिलता है.


बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा ?
बागेश्वर धाम टोकन प्राप्त करने के लिए टोकन वितरण व्यवस्था को समझना होगा. पहले बागेश्वर धाम समिति एक date निर्धारित करती है कि किस दिन टोकन डाले जाएगे. बागेश्वर धाम टोकन बागेश्वर धाम पर ही डाले जाते हैं, इसलिए धाम पर जाना जरुरी हैं. उसके बाद टोकन प्राप्त करने के लिए एक पर्ची पर या कागज के टुकड़े अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखना होता है, और बागेश्वर धाम टोकन बॉक्स में डालना होता है. टोकन डालने के बाद लॉटरी सिस्टम से बागेश्वर धाम के लोग टोकन बॉक्स में से एक-एक पर्ची को निकाला ते है.उस लॉटरी के माध्यम से जिनका नाम आता है उनसे बागेश्वर धाम के लोग सोशल मीडिया अकाउंट या फिर फोन कॉल से सूचित करते है.


बागेश्वर धाम टोकन कितने रुपए का मिलेगा ?
बहुत से लोगो की बागेश्वर धाम टोकन के बारे पता नहीं  हैं. बता दे कि बागेश्वर धाम का टोकन बिलकुल नि:शुल्क हैं. टोकन लेने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं लगता हैं. बागेश्वर धाम के बाबा के अनुसार अगर कोई आपसे धोका करता हैं तो उसके जिम्मेदार आप ही होंगे. इस के लिए बागेश्वर धाम समिति जिम्मेदार नहीं है. टोकन बिलकुल नि:शुल्क हैं .


क्या बागेश्वर धाम टोकन घर बैठे ऑनलाइन मिल सकता है
बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं  की  बागेश्वर धाम टोकन ऑनलाइन मिलेगा या नहीं. घर बैठे बागेश्वर धाम के टोकन बुकिंग के लिए बागेश्वर धाम में अभी कोई ऑनलाइन बुकिंग कि सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. बागेश्वर धाम टोकन केवल धाम पर ही मिलता है. इस लिए बागेश्वर धाम का टोकन ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकता हैं .


ये भी पढ़ें: Rajshree Yadav Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की पत्नी? शादी के बाद बदला था नाम