Watch: परेशानी लेकर बागेश्वर धाम पहुंचीं दो बहनें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोला ऐसा राज, मुंह खुला का खुला रह गया
Dhirendra Shastri Viral Video: दो विदेशी महिलाएं बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपना पर्चा पढ़ने आती है. बाबा उन्हें बताते है कि वो तंत्र विद्या करने वाली स्त्री के खाने से दूर रहे.
Bageshwar Dham Video: भारत के विभिन्न राज्यों से लोग बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंचते है. वो अपना पर्चा बनवाकर अपनी समस्याओं का निराकरण की आस लेकर आते है. लेकिन बागेश्वर धाम में श्रद्धालु केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी आते है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो विदेशी महिलाएं धीरेन्द्र शास्त्री से अपनी समस्याओं का उपाय मांगने आती है.
बिना देखे बताए पर्चे पर लिखे सवाल
दो विदेशी महिलाएं आपस में बहने होती है. पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें हिंदी थोड़ी बहुत ही समझ आती है. उनके पर्चे पढ़ने से पहले ही बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बता देते है कि उनके पर्चे में 5 सवाल है. वो ये भी कहते है वो दोनों महिलाएं उनका टेस्ट लेने आयी है. इस पर वो हंस देती है. इसके बाद महिला अपना पर्चा पढ़ना शुरू करती हैं. लेकिन वो हिंदी का लिखा हुआ सही से पढ़ नहीं पाती. तो धीरेन्द्र शास्त्री उसे अपना पर्चा पढ़ाते है. क्योंकि उन दोनों कि हिंदी अच्छी नहीं थी इसलिए धीरेन्द्र शास्त्री के सहायक दोनों महिलाओं के लिए बागेश्वर धाम बाबा की बातों का अंग्रेजी अनुवाद करने लगे. धीरेन्द्र शास्त्री बताते है कि इनका सवाल विवाह जॉब, और मानसिक तनाव से जुड़ा हुआ है. वो पूछने आये है कि क्या उनके पर कोई तंत्र विद्या हो रखी है या कोई और कारण है.
आपके घर में तंत्र विद्या हुई है
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जवाब देते है कि उनके घर पर पितृ दोष है. उनके व्यापार की उन्नति होगी और विवाह का योग 2023 के सितंबर के बाद बन रहा है. उन्होंने सुझाया कि वो पितृ दोष का उपाय जल्द करा ले वरना उनका घर बिखर जायेगा. इसके आगे वो बताते है कि एक स्त्री ने उस महिला के घर में तंत्र विद्या कराई हुई है. वो इसके निराकरण के लिए महिला को मंत्र लिख कर देते है. साथ ही वो कहते है कि वो महिला उस तंत्र विद्या वाली स्त्री के बनाये खाने पीने से दूर रहे.
ये भी पढ़ें -
Watch: 'बागेश्वर धाम की वजह से मुझे...', दुल्हन ने कह दी ऐसी बात, खुद धीरेंद्र शास्त्री को नहीं हुआ यकीन