Dhirendra Shastri: लंदन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बाथरूम में आ पड़ी ये समस्या, पहली विदेश यात्रा का जिक्र कर सुनाया किस्सा
Bageshwar Dham: पंडित शास्त्री ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहली विदेश यात्रा में लंदन में थी. वो इस यात्रा को लेकर थोड़ा सकुचाए हुए थे.
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बेबाक बोलने के तरीके से जाने जाते है. अभी हाल ही एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा का एक प्रसंग बताया. उन्होंने कहा कि विदेश में चीज़े थोड़ी 'विचित्र' होती है. उन्होंने लंदन में खुद अंग्रेजी भाषा न आने पर कहा, "न हमें अंग्रेजों की भाषा आती है और न उन्हें हमारी. कई बार तो हम यह भी कह देते हैं कि हम तुम पर राज करेंगे...."
पहली विदेश यात्रा
पंडित शास्त्री ने साक्षात्कार में बताया कि उनकी पहली विदेश यात्रा यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में लंदन में थी. वो इस यात्रा को लेकर थोड़ा सकुचाये हुए थे. दरअसल, वो वहां धर्म-कर्म और सनातन को लेकर भयभीत थे. उन्हें भय था कि कही उनके खाने या किसी चीज़ में कुछ गलत चीज़ न मिल जाये. उनका रहें सहना अलग है इसलिए उन्हें ध्यान से वहां रहना था. लेकिन दरबार में वहां के लोगो से मिलने के बाद , उन्हें लंदन के लोग काफी अच्छे लगे. उन्होंने कहा ,' विदेशी बहुत अच्छे होते हैं'.
ढूंढा डिब्बा और बाल्टी
ये प्रसंग काफी भारतीयों की तरह ही विदेश के बाथरूम के अलग ढंग से जुड़े हुआ है. वो कहते है कि ये किस्सा टीवी पर सुनाने लायक नहीं है लेकिन वो मनमौजी आदमी है इसलिए वो टीवी पर बता रहे है. उन्होंने बताया कि विदेश के बाथरूम में नहाने के लिए डिब्बा और बाल्टी कि जगह 3-4 बटन थे. 30 मिनट तक वो सोचते रहे कि कौन सा बटन दबाये. फिर वो बजरंगबली का नाम लेकर एक बटन दबा देते है. उससे शॉवर से गरम पानी आने लगा. वो जल्दी से ठंडा पानी का बटन ढूंढा. फिर तीसरे बटन से उन्हें सादा पानी मिला.
लोगों ने अपने बाथरूम में नहाने को कहा
दूसरे दिन लंदन में कथा में मौजूद लोगों को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि लंदन में बाकी सब सुविधा तो है पर नहाने के लिए डिब्बा बाल्टी नहीं है. दरबार भी इसको सुनकर हंसने लगा. एक गुजराती महिला ने तो उन्हें अपने घर का बाथरूम इस्तेमाल करने तक को बुलाया जहां पर उन्हें डब्बा बाल्टी मिलते.