Dhirendra Shastri London Darbar: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जगह जगह अपना 'दिव्य दरबार' लगाते है. भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी धीरेन्द्र शास्त्री दिव्या दरबार लगाते है. उनका एक दरबार लंदन में लगा था. वहां उन्होंने दरबार में बैठे लोगों को एक व्यक्ति से मिलवाया जिसे वो 'हनुमान जी का स्वरूप' मानते है. धीरेन्द्र शास्त्री ने उस व्यक्ति को शिष्य कहकर संबोधित किया है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कभी भी और किसी भी परिस्थिति में सनातन संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए. 


'भगवन हनुमान का स्वरुप' मानते है धीरेन्द्र शास्त्री


पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने दरबार में कहा कि उस व्यक्ति को 'भगवन हनुमान का स्वरूप' कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. उन्होंने लोगों से पहले ही कह दिया कि ये लोगों के ऊपर है कि वो उनकी इस बातों को माने या नहीं. उन्होंने बताया कि ये शख्स ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर का है. उसने अपने जीवन में हनुमान जी का इतना मंथन किया कि उसके शरीर पर हनुमान जी जैसी हालत हो जाती है. धीरेन्द्र शास्त्री ने व्यक्ति की हरकतों को 'बंदर' जैसी हरकत बताया. ये हरकत वो अकेले में भी करता है. 



परिवार है परेशान


जब धीरेन्द्र शास्त्री ने व्यक्ति का नाम पुकारा तो व्यक्ति अपनी जगह से उठकर बीच में आ गया. वो एक जगह से दूसरी जगह विचित्र तरीके से चलता रहा. वो बंदर जैसी आवाज़ भी निकल रहा था. बीच बीच में वो ताली बजाने लगा. एक समय उसने अपना चश्मा उतारा और बाल खोल लिए. वो पूरे समय ऐसी ही हरकत करता रहा. अंत में जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उससे अपनी जगह पर बैठने को कहा तब जाकर वो शांत हुआ. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि व्यक्ति अकेले में भी ऐसी ही हरकतें करता है. वो खाता भी बंदर की तरह है. उसके परिवार वाले व्यक्ति की इन हरकतों से परेशान है. उसके परिवार वाले रोते हुए धीरेन्द्र शास्त्री के पास मदद मांगने आये थे. बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री व्यक्ति के घर पर भी गए थे. 


ये भी पढ़ें - 


Watch: मां-बहन और बीवी के बीच फंसा एक एक्टर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बताई परेशानी, यूं निकला हल