Bageshwar Dham Video: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के फेमस धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं. धीरेंद्रे शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाने जाते हैं. दरअसल, भारत के कोने-कोने से लोग बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचते हैं.


देश के विभिन्न राज्यों से लोग बाबा के दरबार में अपनी समस्याओं का समाधान की आस लेकर आते हैं. इसी बीच एक शख्स अपनी समस्या लेकर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिर हुआ था. बागेश्वर धाम सरकार ने उस शख्स से पूछते हैं कि तुम कहां के रहने वाले हो, तो शख्स अपने आप को इंदौर का रहने वाला बताता है. 



शख्स बोल रहा था धीरेंद्र शास्त्री से बोल झूठ 
एक वायरल वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री मजाकिया अंदाज में शख्स के बारे में एक पर्ची पर सब कुछ लिखकर बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि मुझे पहले से ही पता था कि एक शख्स आएगा और वह खुद को इंदौर का रहने वाला बताएगा. इसके बाद शख्स परेशान हो जाता है और वह भी मुस्कुराने लगता है. 


बागेश्वर धाम सरकार ने शख्स को लगाया फटकार
बागेश्वर धाम सरकार ने उस शख्स को बताते हैं कि तुम्हारी घर की हालत तंग हो गई है. यह सब शख्स के बताने से पहले ही बाबा बताने लगते हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी समस्याओं का समाधान के लिए बाबा के दरबार में आया शख्स हाथ जोड़े बैठा है. शख्स बाबा की दरबार में झूठ बोल रहा था, जिसे बाबा ने दरबार के बीच में फटकार लगा दी और सबसे माफी मांगने के लिए कहा. 


धीरेंद्र शास्त्री ने फरियादी को थप्पड़ मारे की को कहा 
धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार में अर्जी लगाने वाले शख्स को मजाक में थप्पड़ मारने की बात कही. इस दौरान शख्स केवल मुस्कुरा रहा था. बागेश्वर धाम सरकार शख्स को सलाह देते हुए कहते हैं कि आखिर तुम चेला हो, आज से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारी इलाज के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपनी समस्या लेकर बाबा के दरबार में आते हैं. अपनी समस्या बागेश्वर धाम सरकार को सुनाते हैं. 


ये भी पढ़ें: Watch: महिला प्रोफेसर ने पूछा- 'स्कूल के बच्चों को सनातन धर्मसे कैसे जोड़ें? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया जवाब