Bageshwar Dham Token: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने की प्रक्रिया और उनके चमत्कारी दरबार में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसकी सूचना खुद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को दी है. बागेश्वर धाम के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने ये जानकारी दी है. भक्त गण इन बदलावों के समर्थन में है. आइये जानते है कि नई व्यवस्था में आप कैसे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मिल सकते है.


ये है नया सिस्टम


बागेश्वर धाम के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर की गयी है. इसमें धीरेन्द्र शास्त्री धाम से जोड़े बदलाव बता रहे है. उन्होंने कहा कि ये बदलाव बाला जी की प्रेरणा से हो रहा है. उन्होंने सूचित किया कि अब से टोकन सिस्टम को निरस्त किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को टोकन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. धीरेन्द्र शास्त्री रोज तीन घंटे का सामूहिक दरबार लगाएंगे. यानी कि रोज भभूति और सामूहिक अर्ज़ी लगेगी. जिनका पर्चा बन जायेगा उनकी समस्या का तभी निवारण हो जायेगा. वीडियो में उन्होंने जब श्रद्धालुओं से इस बदलावों पर उनकी राय पूछी तो सभी ने इन बदलावों का स्वागत किया.



अभी क्या होता आ रहा है 


बता दे कि अब तक केवल मंगलवार को ही दरबार लगाया जाता था. अभी की व्यवस्था में बागेश्वर धाम समिति एक तिथि निर्धारित करती है कि किस दिन टोकन डाले जाएंगे. बागेश्वर धाम टोकन बागेश्वर धाम पर ही डाले जाते हैं. उसके बाद टोकन प्राप्त करने के लिए एक पर्ची पर या कागज के टुकड़े पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखना होता है, और बागेश्वर धाम टोकन बॉक्स में डालना होता है. टोकन डालने के बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जिनका नाम आता है उनसे बागेश्वर धाम के लोग सोशल मीडिया अकाउंट या फिर फोन कॉल से सूचित करते है.


ये भी पढ़ें -
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में कैसे लगती है अर्जी, क्या है प्रक्रिया? यहां जानें पूरी डिटेल