Watch: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतरे सिंगर कैलाश खेर, बोले- 'हिंदू जाग रहा है'
Kailash Kher On Hindu Rashtra: धीरेंद्र शास्त्री कई महीने से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में एक कार्यक्रम के दौरान सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है.
Kailash Kher On Hindu Rashtra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उनका लक्ष्य हिंदू राष्ट्र बनाना है. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग लगातार मांग करते रहते हैं.
वह अपने दरबार में अक्सर इसकी मांग करते हुए सुने गए हैं. वह इस बात को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कह चुके हैं. अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड के फेमस सिंगर ने एक बयान दिया है. दरअसल, कैलाश खेर ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का समर्थन किया है.
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने किया हिंदू राष्ट्र मांग का समर्थन
बॉलीवुड के फेमस सिंगर और पद्मश्री गायक कैलाश खेर इंदौर में एक कार्यक्रम के लिए गए थे. वहां उन्होंने मीडिया से कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र पहले से ही है लेकिन अब धीरे-धीरे भारतीय जग रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह जो मन है वह भारतीय है, जो भारत का है वह सनातन का है. ऐसे में भारत तो पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे पहले की सत्ता में ऐसा नहीं होता था, लेकिन आज की सत्ता में सबका मन बदल रहा है जो सही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जग रहें हैं और भारतीयता का परिचय दे रहे हैं.
हिंदू राष्ट्र बनाने पर बोले कैलाश खेर
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कुछ महीने से लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहा है. ऐसे में अब बॉलीवुड के सिंगर कैलाश खेर ने भी धीरेंद्र शास्त्री को अपना समर्थन दिया है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी मौजूद थे. दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भारत को लगातार हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आप का क्या राय है. तब उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई जाने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनकी मां ने क्या कहा? बागेश्वर धाम सरकार ने खुद किया खुलासा