Watch: 'साधुओं को भी रंगीन होना चाहिए', लड़की के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री का जवाब हुआ वायरल
Bageshwar Dham Video: इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पंडित जी सही बात कह रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'सबको ऐसे ही होना चाहिए.'
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shashtri) उर्फ बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) इन दिनों चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने लुक के बारे में बात कर रहे हैं. उनसे एक लड़की पूछती है कि उनका गेटअप हमेशा रंगीन रहता है. आमतौर पर संत का वेशभूषा हमेशा साधारण होता है. इसपर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि दुनिया ही रंगीन है तो साधु को भी रंगीन होना चाहिए.
वीडियो में लड़की पूछती है, 'आमतौर पर संत का नाम आते ही हमारे मन में एक साधारण व्यक्ति का इमेज आता है. लगता है कि उनकी वेशभूषा साधारण होगी लेकिन आपकी वेशभूषा हमेशा रंगीन रहती है.' इसपर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, 'दुनिया ही रंगीन है तो साधु को भी रंगीन होना चाहिए. जब सात रंगों से भरी दुनिया है तो हमें क्या दिक्कत है. हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. हम कोई साधु नहीं है, न ही कोई महात्मा हैं. हमने कोई चोला नहीं ले रखा है. हम एक गुरु के शिष्य हैं और एक साधारण व्यक्ति हैं. हम ब्राह्मण के नाते ये वेशभूषा धारण की. एक गुरु के नाते हमने ने ये पादुका धारण की. ये टोपी कोई आया तो दे गया. आप भी कुछ दो तो हमें कुछ दिक्कत नहीं है.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पंडित जी सही बात कह रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'सबको ऐसे ही होना चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'हर बार ऐसा नहीं होता.' इस वीडियो को अब तक लाखों को देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोग इस वीडियो को पसंद भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-