Bageshwar Dham Video: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपने बयानों और चमत्कारों की खबरों से सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली से आए पत्रकार को अपने पैरों में सिर झुकाकर और कान पकड़कर माफी मंगवाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार अपने कुछ बुनियादी सवाल लेकर आता है. हालांकि बीच में बोलना उसे भारी पड़ता है. धीरेंद्र शास्त्री उसे नाककटा बताते हैं और पूछते हैं कि तुम कहां से हो, इसपर पत्रकार कहता है कि वह दिल्ली से है और कथा कवर करने आया है. धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि ये सलाह किसने दी थी कि बीच में हम बोलें? इस पर पत्रकार ने कहा कि ये मैंने अपनी इच्छा से किया था. धीरेंद्र शास्त्री उस दो पर्चा दिखाते हैं और कहते हैं कि जो सवाल तुम पूछना चाहते हो वही सवाल का जवाब इस पर्चे में है. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उसे वहां से जाने के लिए कहते हैं.
पैर पकड़कर मांगनी पड़ी माफी
धीरेंद्र शास्त्री उसे पैर पकड़कर माफी मांगने कहते हैं. पत्रकार फिर पूछता है, 'क्या लोगों का ये मानना है कि केवल आपके यहां आने से ही वे ठीक होंगे या वह डॉक्टर के पास जाकर भी वह ठीक हो सकते हैं.' इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री दूसरा पर्चा निकालते हैं और पढ़ते हैं. उसमें लिखा होता है, 'यहां परेशान आदमी भी आ सकते हैं. चितां न करें दुआ और दवा भी मिलती है.' इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उसे माफी मांगवाते नजर आते हैं.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
लोगों ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'बाबा से कुछ सवाल करने थे और कोई भी बाबा से पूछ सकता है बाबा हमारा देश चांद पर पानी की खोज के लिए मंगल ग्रह पर पानी की खोज के लिए और भी बहुत काम हो के लिए बहुत बड़े-बड़े मिशन भेजता है, जिनमें करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. तो इतना काम आप ही कर दिया करो जब इतने बड़े अंतर्यामी हो.' एक और यूजर ने लिखा, 'बाबा जी का भाई कहां है, बाबाजी की कृपा उस पर नहीं बरसा पा रहे हैं क्या.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इतनी अच्छी वाणी वाह महाराज घमण्ड की पराकाष्ठा भी ग़ज़ब है.'
ये भी पढ़ें-